Modi Cabinet 3.0: मध्य प्रदेश से ये 5 नेता मोदी कैबिनेट में बने मंत्री, देखें पूरी लिस्ट
2024 के लोकसभा चुनावों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा संसदीय सीट से 8.21 लाख वोटों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही वे देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवराज सिंह चौहान 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने जा चुके हैं. वे मध्य प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने सबसे लंबे समय तक सीएम पद का कार्यकाल संभाला. उनका कार्यकाल करीब 16.5 वर्ष का रहा. मोदी कैबिनेट 3.0 में उन्हें जगह दी गई है.
सावित्री ठाकुर दूसरी बार लोकसभा सांसद बनी हैं. वे आदिवासी समुदाय से आती हैं.
उन्होंने जिला पंचायत से राजनीति की शुरुआत की थी. उन्हें इस लोकसभा चुनाव में 2.19 लाख वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है.
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र खटीक को मोदी कैबिनेट के तीसरे कार्यकाल में जगह दी गई है. वे 1996 से लेकर 2009 तक लगातार सागर लोकसभा सीट से रहे थे.
सितंबर 2017 में मोदी सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में केंद्रीय राज्य मंत्री बने थे. इसके अलावा, 17वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर चुने गए थे. उन्होंने ही पीएम मोदी को सांसद पद की शपथ दिलाई थी. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में उन्हें मंत्री बनाया गया है.
र्गादास उईके ने 2024 में बैतूल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था.
वे दलित वर्ग से आते हैं और जातिगत समीकरणों के ध्यान में रखते हुए उन्हें कैबिनेट में जगह दी गई है. उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -