Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: 10 लाख लोगों ने खेली गेर... फिर 23 मिनट में सड़कें चकाचक, 500 कर्मचारियों ने इंदौर को ऐसे किया साफ
इंदौर को यूं ही स्वच्छता में नंबर वन नहीं कहा जाता है. स्वच्छता की ऐसी अनूठी मिसाल आपको पूरे दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलेगी, जो इंदौर में शनिवार (30 मार्च) देखने को मिली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंदौर में कल 10 लाख लोगों ने एक जगह इकट्ठे होकर होली खेली. रंगपंचमी के मौके पर लोगों ने जमकर रंग और गुलाल उड़ाए. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे.
यहां जैसे ही रंगपंचमी का उत्सव खत्म हुआ, इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने मात्र 23 मिनट में पूरे राजवाड़ा क्षेत्र को स्वच्छ कर दिया. मानो जैसे यहां पर कोई कार्यक्रम हुआ ही नहीं था.
इस तरह की मिसाल कायम करने वाला इंदौर इकलौता शहर है. आईए जानते हैं कि आखिर कैसे 23 मिनट में पूरे शहर की सफाई कर रिकॉर्ड कायम कर दिया गया.
शहर में सफाई की जिम्मेदारी संभाल रहे आईडब्ल्यूएम सफाई कंपनी के डायरेक्टर मोहन पांडे ने बताया कि हमने राजवाड़ा इलाके को 23 मिनट में साफ किया और नया रिकॉर्ड बनाया.
सफाई काम के दौरान नगर आयुक्त शिवम वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. आयुक्त वर्मा के निर्देशन में गेर के तुरंत बाद सफाई अभियान शुरू किया गया. 23 सफाई मशीनें, पांच जेसीबी, 15 डंपर और 500 कर्मचारियों की मदद से पूरे इलाके की सफाई की गई.
पारंपरिक गेर जुलूस के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पुलिस ने जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की थी. इसमें पूरे मार्ग की निगरानी करने और भीड़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.
महिला अधिकारियों सहित 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को गेर और फाग यात्रा मार्गों पर तैनात किया गया था. पुलिस अधिकारी लाउडस्पीकर पर लोगों को किसी भी प्रकार का हंगामा न करने की चेतावनी दे रहे थे और उपद्रवियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -