एक्सप्लोरर
इंदौर तोड़ेगा असम का रिकॉर्ड! गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक दिन में लगाए जाएंगे 11 लाख पौधे
Indore News: इंदौर में 95 स्थानों पर 40 लाख से ज्यादा गड्ढे खोदे जा चुके हैं. आज 7 जुलाई से सीएम मोहन यादव के हाथों रेवती रेंज, बिजासन क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में पौधे लगाने का काम शुरू हो जाएगा.
![Indore News: इंदौर में 95 स्थानों पर 40 लाख से ज्यादा गड्ढे खोदे जा चुके हैं. आज 7 जुलाई से सीएम मोहन यादव के हाथों रेवती रेंज, बिजासन क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में पौधे लगाने का काम शुरू हो जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/6594d7e2b78ba73a6fcd99a631615c1b1720338007355489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर में एक दिन में लगेंगे 11 लाख पौधे.
1/7
![असम में एक दिन में 9.2 लाख पौधरोपण कर रिकॉर्ड बनाया गया. अब इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर इंदौर में 14 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक दिन में 11 लाख पौधरोपण किया जाएगा. आज ( 7 जुलाई) को मुख्यमंत्री मोहन यादव बिजासन परिसर में पौधरोपण अभियान से इसकी शुरुआत करेंगे. इससे पहले शनिवार को पितृ पर्वत पर आयोजित एक कार्यक्रम में 51 लाख पौधे लगाने का महाअभियान शुरू हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/c271a3cd3320b806d27df73883ad0a306155e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
असम में एक दिन में 9.2 लाख पौधरोपण कर रिकॉर्ड बनाया गया. अब इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर इंदौर में 14 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक दिन में 11 लाख पौधरोपण किया जाएगा. आज ( 7 जुलाई) को मुख्यमंत्री मोहन यादव बिजासन परिसर में पौधरोपण अभियान से इसकी शुरुआत करेंगे. इससे पहले शनिवार को पितृ पर्वत पर आयोजित एक कार्यक्रम में 51 लाख पौधे लगाने का महाअभियान शुरू हुआ.
2/7
![शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मंत्री कौलाश विजयवर्गीय, डिप्टी सीएम शुक्ल सहित बड़ी संख्या में संत मौजूद थे. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/3c6049d40e663c9f9477b9d5e03732af69fba.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मंत्री कौलाश विजयवर्गीय, डिप्टी सीएम शुक्ल सहित बड़ी संख्या में संत मौजूद थे. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में एक पेड़ लगाने का अभियान शुरू हो गया है. वृक्षारोपण से ही धरती का श्रृंगार हो सकता है. पितृ पर्वत पर तीन लाख पौधे लगाए गए."
3/7
![मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/29567b3294982c2ad5ed21614b79c477fc6f2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "पहले इंदौर में तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस रहता था. मालवा में तापमान कभी 40 डिग्री से ज्यादा नहीं होता था, लेकिन इस बार यह 48 डिग्री तक पहुंच गया है, यह बड़ी समस्या है. मैंने तभी संकल्प लिया था और कहा था कि पांच साल में तापमान पांच डिग्री कम करना है."
4/7
![कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/e0696f7acbfb23b2ff620e3f813f1ea962acc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि "हमने 51 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. इंदौर में हर साल 51 लाख पेड़ लगाने के बाद इंदौर का तापमान पांच डिग्री कम हो जाएगा. यह संकल्प संतों और आम लोगों के सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता."
5/7
![उन्होंने कहा कि अब तक 48 लाख गड्ढे खोदे जा चुके हैं. इस बीच असम में 9.20 लाख पौधे रोपे गए हैं. उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 11 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/e2a58e6d55fa739362929513458662a5244dd.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि अब तक 48 लाख गड्ढे खोदे जा चुके हैं. इस बीच असम में 9.20 लाख पौधे रोपे गए हैं. उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 11 लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
6/7
![अभियान के लिए चिह्नित 95 स्थानों पर 40 लाख से ज्यादा गड्ढे खोदे जा चुके हैं. आज यानी 7 जुलाई से सीएम मोहन यादव के हाथों रेवती रेंज, बिजासन क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में पौधे लगाने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/abbae78f2b7540440fd27ee2155bb29bf410d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभियान के लिए चिह्नित 95 स्थानों पर 40 लाख से ज्यादा गड्ढे खोदे जा चुके हैं. आज यानी 7 जुलाई से सीएम मोहन यादव के हाथों रेवती रेंज, बिजासन क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में पौधे लगाने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा "एक पौधा मां के नाम" अभियान के तहत आईएसबीटी बस स्टैंड के पास वृक्षारोपण किया गया.
7/7
![प्राधिकरण के मुख्य कार्य प्राधिकारी आरपी अहिरवार ने स्टार्टअप से जुड़े युवा उद्यमी, यंग इंडिया संस्था के सदस्यों और सांसद शंकर लालवानी के साथ छह हजार से ज्यादा पौधरोपण किया. इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगाए जा रहे विभिन्न पौधों की ऊंचाई लगभग 10 फीट से अधिक है. यहा पर बड़, पीपल, गूलर और अन्य ऐसे पौधे लगाए जा रहे हैं जो छाया देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/8478de0dbf3794439ee0221bd4b132a0e1c40.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्राधिकरण के मुख्य कार्य प्राधिकारी आरपी अहिरवार ने स्टार्टअप से जुड़े युवा उद्यमी, यंग इंडिया संस्था के सदस्यों और सांसद शंकर लालवानी के साथ छह हजार से ज्यादा पौधरोपण किया. इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लगाए जा रहे विभिन्न पौधों की ऊंचाई लगभग 10 फीट से अधिक है. यहा पर बड़, पीपल, गूलर और अन्य ऐसे पौधे लगाए जा रहे हैं जो छाया देते हैं.
Published at : 07 Jul 2024 01:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion