Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP: डॉ गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 30वां दीक्षांत समारोह संपन्न, बुंदेली पारंपरिक वेश-भूषा में छात्रों ने ली डिग्री, देखें तस्वीरें
सागर: कोरोना काल की वजह से पिछले दो साल से विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह नही हुए थे. लेकिन अब समारोह आयोजित हो रहे हैं. मध्य प्रदेश की एकमात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर का 30 वा दीक्षांत समारोह भी भव्य तरीके से मनाया गया. इस दौरान बुंदेली वेशभूषा में पगड़ी- कुर्ता पहनकर छात्रों ने डिग्री ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय की प्रगति यात्रा को विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि डॉ. गौर के संकल्पों और आदर्शों पर चलकर यह विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है. विश्वविद्यालय अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहा है. विज्ञान और समाज विज्ञान के शिक्षकों को कई शोध परियोजनाएं अनुदान प्रदान करने वाली संस्थाओं द्वारा स्वीकृत की गईं हैं.
समारोह की मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार अन्नपूर्णा देवी ने दीक्षांत भाषण देते हुए कहा पिछले कई सालों में कला, साहित्य, ज्ञान और राजनीति से लेकर अर्थशास्त्र, दर्शन और शासन के क्षेत्र में मानवता को जितना भी ज्ञान प्राप्त हुआ है, जितने भी दर्शन और सिद्धांत मिले हैं, वह सभी प्रायः विश्वविद्यालय से ही सम्बद्ध रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रत्येक वर्ग, समाज के बच्चों के लिए समावेशी और सुलभ बताया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह आपकी खुशकिस्मती है कि आप डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय जैसे महत्त्वपूर्ण संस्थान में अध्ययन किया है. ऐसे में आपको डॉ. गौर, अपने परिवार, अपने विश्वविद्यालय, अपने शिक्षकों और ईश्वर के प्रति हमेशा कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए और आने वाले समय में अपनी सम्पूर्ण क्षमता और सामर्थ्य के साथ अपने समाज को वापस लौटाने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने सभी पदक और डिग्री से अलंकृत होने वाले विद्यार्थियों को निरंतर प्रगति और गौरवशाली भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया.
दीक्षांत समारोह में शामिल सभी 11 अध्ययनशालाओं के यूजी, पीजी और पी-एचडी के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई.
समारोह में समस्त विद्यार्थियों ने बुंदेली पारंपरिक वेश-भूषा में उपस्थित रहकर उपाधियां प्राप्त कीं.
मेडल और डिग्री हासिल कर छात्र भी काफी उत्साहित नजर आए.
विभिन पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने मेडल भी प्रदान किया
वहीं पंजीकृत विद्यार्थियों को उनकी अनुपस्थिति में भी डिग्री प्रदान की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -