In Pics: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड विजेता अचिंता का भव्य स्वागत,जबलपुर में सेना के अधिकारियों ने निकाली जुलूस
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले अचिंता शेउली का जबलपुर में भव्य स्वागत हुआ. पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन कर देने वाले अचिंता शेउली का जबलपुर से गहरा नाता है. पश्चिम बंगाल के रहने वाले अचिंता सेना में हवलदार के पद पर जबलपुर के 1 सिंगल ट्रेनिंग सेंटर (1 STC) में पदस्थ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में 73 किलोग्राम वजन कैटेगरी में वेटलिफ्टिंग में 313 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीतने वाले अचिंता शेउली जबलपुर पहुंचे तो सेना ने उनका भव्य स्वागत किया. सेना के जवानों ने एयरपोर्ट से स्वागत रैली निकालते हुए स्वर्ण वीर पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई.
इसके बाद 1 एसटीसी के मेजर विक्रम बत्रा ऑडिटोरियम में सेना के आला अधिकारियों की मौजूदगी में अचिंता शेउली का अभिनंदन किया गया. उन्हें इनाम के तौर पर 1 एसटीसी की तरफ से एक लाख और आर्मी एरिया मध्य भारत की तरफ से सवा लाख का चेक भी दिया गया.
इस मौके पर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में गोल्ड मेडल विजेता अचिंता शेउली ने कहा कि मैं इस उपलब्धि के लिए सेना के अधिकारियों और अपने कोच को श्रेय देना चाहता हूं. यह मेडल आजादी के अमृत महोत्सव में देश के लिए समर्पित है. उनका अगला टारगेट अब ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल लाना है.
वहीं सेना के अधिकारियों का कहना है कि निश्चित तौर पर अचिंता शेउली की उपलब्धि युवाओं को प्रेरणा देगी. आर्मी के मध्य भारत एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास और 1 एसटीसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर राहुल मालिक ने अचिंता शेउली की उपलब्धि को सेना और देश के लिए गौरव पूर्ण बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -