MP Elections 2023: कहीं साइकल रैली तो कहीं हाथों में मेहंदी लगाकर वोटर को किया जा रहा जागरूक, देखें तस्वीरें
सोशल मीडिया के माध्यम से कई प्रकार की जानकारियां आम लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं. इसके साथ-साथ हाथों में मेहंदी लगाने और विद्यार्थियों की मानव श्रृंखला बनाने जैसे कई अभियान जारी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि जिले में शिक्षिकाओं के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी हाथों में मेहंदी रचाकर मतदान का संदेश दिया. उन्होंने हाथों पर मतदान जरूरी, राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान जरूरी, जैसे कई स्लोगन वाली मेहंदी लगाई है.
महिलाओं ने अपने हाथ में रंचाई मेहंदी में स्लोन लिखा है, ''राष्ट्र का जो उत्थान करे, उसो को हम मतदान करें'' इसके अलावा 'एक वोट से हो फैसला, मतदाता का है यही हौसला'' जैसे स्लोगन भी छात्राएं हाथ में लिख रही हैं.
ग्रामीण इलाकों में कहीं साइकिल चलाकर मतदान का संदेश दिया जा रहा है तो कहीं महिला हाथों में तख्ती लेकर गांव की चौपाल तक भ्रमण कर रही हैं.
उज्जैन में विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया गया. रतलाम में भी प्रभात फेरी के माध्यम से मतदान का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया. इस अभियान में विद्यार्थी से लेकर समाजसेवी तक सभी लोगों को जोड़ा जा रहा है, ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके.
वहीं, ऐसे अभियान के माध्यम से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की कवायद की जा रही है. पिछले कुछ वर्षों में मतदान के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -