एक्सप्लोरर
In Pics: जबलपुर में 'अहिंसा रन' और 'रन फॉर डेमोक्रेसी' ने रचा इतिहास, गूंजा 'जियो और जीने दो' का संदेश
Jabalpur News: जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारी और सदस्य, जबलपुर के हर धर्म हर उम्र के नागरिक, महिला, पुरुष, बच्चे और युवा इस कार्यक्रम में एकत्र हुए.

(जबलपुर में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन का जागरूकता अबियान)
1/7

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) के द्वारा लोगों को अहिंसा, स्वच्छता और मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.
2/7

'रन फॉर अहिंसा' और 'रन फॉर डेमोक्रेसी' नाम से आयोजित किए गए भव्य कार्यक्रम में शहर के हजारों लोग उत्साह के साथ शामिल हुए. इस दौरान जीव हत्या रोक कर 'जियो और जीने दो' का संदेश दिया गया.
3/7

जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना और जीतो संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आज रविवार (31 मार्च) को बड़ा फुहारा में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी सक्सेना के साथ एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने भी लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके साथ मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया.
4/7

करीब तीन किलोमीटर की यह मैराथन दौड़ बड़ा फुहारा स्थित कमानिया गेट से शुरू हुई, जिसमें बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांग भी शामिल हुए. मैराथन दौड़ में शामिल सभी वर्ग के लोगों का कहना था कि लोगों को हिंसा से दूर करने के लिए हर साल अहिंसा रन का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा शहर को स्वच्छ बनाने का संदेश भी इस मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया गया.
5/7

जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर वर्धमान महावीर स्वामी भगवान के कालजयी संदेश 'जियो और जीने दो' को अंगीकार कर अहिंसा रन को गति दी गई. इसी तरह लोकतंत्र के धर्म मतदान को बढ़ाने के लिए रन फॉर डेमोक्रेसी के आयोजन में रविवार को संस्कारधानी के व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र कमामिया गेट पर सुबह छह बजे जनमेदिनी उमड़ पड़ी.
6/7

वहीं इस बार लोकसभा चुनाव भी हो रहे हैं, इसलिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने रन फॉर डेमोक्रेसी का नारा भी दिया गया है. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में जागरूकता आती है और ऊर्जा का संचार भी होता है. आयोजकों द्वारा मैराथन दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाने का दावा भी किया जा रहा है.
7/7

अहिंसा रन का आयोजन भारत में जबलपुर सहित 67 और विदेशों में 28 स्थानों पर एक समय पर किया गया. जीतो यूथ विंग के अंकित जैन और मयंक सिंघई ने बताया कि 'अहिंसा का वादा, लोकतंत्र का इरादा' का संकल्प लिया गया.
Published at : 31 Mar 2024 02:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion