एक्सप्लोरर
Chief Minister Kanyadan Yojana: सागर में 239 जोड़े की हुई शादी, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दलित बेटी के पांव पखारकर किया कन्यादान, देखें तस्वीरें

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
1/6

Chief Minister Kanyadan Yojana: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Chief Minister Kanyadan Yojana) के तहत इन दिनों खूब शादियां हो रही है. जनप्रतिनिधि भी इन शादियों में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने अपने विधानसभा क्षेत्र सागर जिले के खुरई में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित एक विवाह सम्मेलन में पहुंचे. जहां उन्होंने एक दलित परिवार की बेटी का कन्यादान किया और पैर पखारे. नीचे की स्लाइड में देखिए तस्वीरें......
2/6

मंत्री भूपेंद्र सिंह और उनकी पत्नी सरोज सिंह ने ना सिर्फ दलित दुल्हन के पांव पखारे बल्कि उन्हें गिफ्ट भी दिए. बता दें कि इस समारोह में आज 239 जोड़े विवाह बंधन में बंधे. इनमें से 14 जोड़ों के निकाह भी हुए.
3/6

इस मौके पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, मैंने एक अहिरवार समाज की कन्या का कन्यादान करके नवदंपत्ति के पांव पखारे हैं. यहां एक पंडाल के नीचे सारी समाजों की बेटियों की शादियां हो रही हैं. यही बीजेपी सरकार की समरसता है. यहां उपस्थित सभी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता किसी एक जोड़े की पांव पखराई का दस्तूर करेंगे.
4/6

भूपेन्द्र सिंह ने ये भी कहा कि, ये आयोजन तीन साल बाद हो रहा है. उन्होंने बताया कि मेरे पिछले पांच साल के कार्यकाल में 951 बेटियों की शादी करवाई है और आज देखिए कितना सुंदर नजारा है बेटियां और बेटे विवाह बंधन में बंध रहे हैं, हम सब उनके साक्षी हैं.
5/6

उन्होंने कहा कि पहले परिवार में बेटी होती थी तो माता पिता को इस बात की चिंता होती थी कि बेटी की शादी कैसें करेंगे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने ये तय किया कि किसी माता-पिता को बेटी के विवाह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. बेटी का विवाह भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी. पहले इस योजना में 20 हजार की राशि हम लोग देते थे. इस बार इस राशि को बढ़ाकर मुख्यमंत्री जी ने 55 हजार रूपए कर दिया.
6/6

मंत्री सिंह ने कहा कि, भाजपा के जितने कार्यकर्ता, जितनी हमारी कार्यकर्ता बहिनें उपस्थित हैं सबसे कहूंगा कि सभी लोग एक-एक बेटी के पैर पखारने का काम करें और समाज को ये संदेश दें कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमारे समाज में गरीब की चिंता करने वाली और गरीबों का कल्याण करने वाली सरकार है.
Published at : 16 May 2022 12:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
