इंदौर में CM मोहन यादव का निराला अंदाज, बालकृष्ण को माखन खिलाया, गीत भी गुनगुनाया
कल 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जायेगा. मध्य प्रदेश में एक दिन पहले से पर्व का उत्साह देखा जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शिरकत करने आज (रविवार) इंदौर के दशहरा मैदान पहुंचे. उन्होंने बालकृष्ण के रूप में पधारे बालकों पर पुष्प वर्षा की.
मुख्यमंत्री ने दही हांडी फोड़ कार्यक्रम से पहले बालकृष्ण को माखन खिलाया. इस अवसर पर उन्होंने 'गोविंदा आला रे आला' गीत भी गुनगुनाया.
जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल लोगों को मुख्यमंत्री का नया अंदाज खूब भाया. मुख्यमंत्री ने जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होकर काफी खुशी जताई.
उन्होंने कहा कि आज 'कण-कण में कृष्ण' की अनुभूति हुई. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. बच्चों को बाल गोपाल के रूप में सजाया गया था. माताएं मां यशोदा के रूप में मौजूद थीं.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन और मटकी फोड़ जैसे पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम स्थल को भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं से सजाया गया था.
मुख्यमंत्री ने बाल गोपालों को गोद में लेकर दुलार किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से सीख लेने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करना चाहिये.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -