MP News: अब सीरियस केस में मरीजों को नहीं आएगी परेशानी, मोहन यादव सरकार ने जनता को दी इमरजेंसी एयर एम्बुलेंस की सौगात
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यहां सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन के दौरान वर्चुअल माध्यम से पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल शामिल हुए, जबकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअली लॉन्च में शामिल हुए. अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा का नाम पहले मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा कर दिया गया.
हेलीकॉप्टर राज्य के सभी जिलों में तैनात किए जाएंगे और उनमें विशेषज्ञ डॉक्टर और पैरामेडिक्स होंगे. उन्होंने कहा कि वे गंभीर रूप से बीमार या घायल व्यक्तियों की देखभाल के लिए आईसीयू सुविधाओं से भी लैस होंगे.
CM मोहन यादव ने बताया कि सेवा का कमांड सेंटर भोपाल में स्थित है और यह राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों से जुड़ा है.
अधिकारियों ने कहा कि यदि आवश्यक हो, तो गंभीर रोगियों को इस सेवा का उपयोग करके उन्नत स्वास्थ्य देखभाल के लिए दिल्ली, मुंबई और अन्य स्थानों के अस्पतालों में भी ले जाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि यह सुविधा सड़क और औद्योगिक दुर्घटनाओं के पीड़ितों के लिए बहुत मददगार होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -