एक्सप्लोरर
Indore Gair Festival: इंदौर की गेर में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, ढोल नगाड़ों पर झूम उठे लोग
Indore Rang Panchami 2024: इंदौर में लाखों लोग रंगपंचमी के जश्न में शामिल हुए. इस मौके पर बड़े जुलूस निकले. हुरियारों पर नेचुरल कलर और रंगों की बौछार की गई.
![Indore Rang Panchami 2024: इंदौर में लाखों लोग रंगपंचमी के जश्न में शामिल हुए. इस मौके पर बड़े जुलूस निकले. हुरियारों पर नेचुरल कलर और रंगों की बौछार की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/f3bee2af7b5dd3556d16c7677cecc6791711791945689651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर गेर पर्व की धूम
1/8
![मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रंगपंचमी पर इंदौर की प्रसिद्द 'गेर' में शामिल हुए. गुलाल से सराबोर सीएम मोहन यादव जश्न में डूबे युवाओं पर पानी की बौछार भी करते दिखे. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता भी शामिल हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/a7085b2f3a80ecc1f6983a4e52da597a04cd2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रंगपंचमी पर इंदौर की प्रसिद्द 'गेर' में शामिल हुए. गुलाल से सराबोर सीएम मोहन यादव जश्न में डूबे युवाओं पर पानी की बौछार भी करते दिखे. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता भी शामिल हुए.
2/8
![इंदौर में शनिवार (30 मार्च) सुबह से ही लाखों लोग रंगपंचमी के जश्न में डूबे नजर आए. गेर में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद थे. वह नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के साथ राजवाड़ा स्थित अस्थाई कंट्रोल रूम से निगरानी करते नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/53db450ff545dc1e114164390d59056959be3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर में शनिवार (30 मार्च) सुबह से ही लाखों लोग रंगपंचमी के जश्न में डूबे नजर आए. गेर में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद थे. वह नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के साथ राजवाड़ा स्थित अस्थाई कंट्रोल रूम से निगरानी करते नजर आए.
3/8
![शनिवार को प्रदेश में रंगपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इसकी शुरुआत उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती से हुई. बाबा महाकाल को केसर जल का लोटा अर्पित किया गया. भांग, चंदन और मेवों से महाकाल का शृंगार किया गया. जांच के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/3770d9e1f0eff03140e0a6961fb5f5188a1fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनिवार को प्रदेश में रंगपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इसकी शुरुआत उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती से हुई. बाबा महाकाल को केसर जल का लोटा अर्पित किया गया. भांग, चंदन और मेवों से महाकाल का शृंगार किया गया. जांच के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया गया.
4/8
![इंदौर में 10 ड्रोन और 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से 'गेर' रूट की निगरानी की गई. गेर में हुरियारों के बड़े जुलूस निकले. हुरियारे ढोल-नगाड़ों के साथ राजबाड़ा पर धूमधाम से निकले. इनके ऊपर नेचुरल कलर और रंगों की बौछार भी की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/0464fe468e8b0f1d25571e97d69c96bd6f085.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर में 10 ड्रोन और 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से 'गेर' रूट की निगरानी की गई. गेर में हुरियारों के बड़े जुलूस निकले. हुरियारे ढोल-नगाड़ों के साथ राजबाड़ा पर धूमधाम से निकले. इनके ऊपर नेचुरल कलर और रंगों की बौछार भी की गई.
5/8
![गेर में लेकर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि रंगपंचमी गेर की 75 साल पुरानी परंपरा को मनाने की तैयारी चल रही है. इसे यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल कराने के प्रयास चल रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/44e443a670b35be425866f65daf3aeaeb35f1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गेर में लेकर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि रंगपंचमी गेर की 75 साल पुरानी परंपरा को मनाने की तैयारी चल रही है. इसे यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल कराने के प्रयास चल रहे हैं.
6/8
![इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि अगले साल हम कोशिश करेंगे कि यूनेस्को की टीम इंदौर आए. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मौके पर सीसीटीवी कैमरे सहित आधुनिक उपकरणों से निगरानी की जा रही है.मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/33c63ce3de1b98725a7b9669aaa73f60404fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि अगले साल हम कोशिश करेंगे कि यूनेस्को की टीम इंदौर आए. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मौके पर सीसीटीवी कैमरे सहित आधुनिक उपकरणों से निगरानी की जा रही है.मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
7/8
![इंदौर के कई लोग ऐसे हैं जो सालों पहले शहर और देश छोड़कर अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और केन्या जैसे देशों में बस गए हैं. इनमें से कई एनआरआई इस साल गेर में हिस्सा लेने इंदौर आये हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/a0eeb6e8e202162abf0fdde71ab10533ff840.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर के कई लोग ऐसे हैं जो सालों पहले शहर और देश छोड़कर अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और केन्या जैसे देशों में बस गए हैं. इनमें से कई एनआरआई इस साल गेर में हिस्सा लेने इंदौर आये हैं.
8/8
![गेर देखने के लिए 60 एनआरआई ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इसके अलावा गेर में भाग लेने के लिए अफ्रीकी देशों से भी प्रतिनिधिमंडल आया. गेर को लेकर इंदौर के लोगों में अति उत्साह देखा जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/42f69f665b1598e2f948eff4e815f653ce45b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गेर देखने के लिए 60 एनआरआई ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इसके अलावा गेर में भाग लेने के लिए अफ्रीकी देशों से भी प्रतिनिधिमंडल आया. गेर को लेकर इंदौर के लोगों में अति उत्साह देखा जा रहा है.
Published at : 30 Mar 2024 03:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion