Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उज्जैन, इंदौर और देवास का वास्तु के हिसाब से होगा विकास, CM मोहन किया ये एलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन और इंदौर संभाग के लोगों को सौगात देने के लिए त्रिकोणी विकास की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने उज्जैन-इंदौर-देवास के बीच अलग से नए फोर लेन को लेकर कई घोषणाएं की हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तु के हिसाब से उज्जैन, इंदौर, देवास आदि क्षेत्रों का विकास किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में चिंतामण रोड स्थित विद्याभारती के क्षेत्रीय कार्यालय सम्राट विक्रमादित्य भवन स्थित दक्षिण भारतीय द्रविड़ शैली में नवनिर्मित शिव परिवार मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित हुए.
मूर्ति स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया और शिव परिवार मंदिर में पूजा अर्चना की. मोहन यादव ने सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् के विक्रमादित्य भवन के समीप प्रस्तावित नवीन भवन निर्माण स्थल का भूमि पूजन किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंच पर उपस्थित अतिथियों ने नई शिक्षा नीति आधारित विद्या भारती कि पुस्तकों का विमोचन किया. मोहन यादव ने मंच पर से विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि चिंतामण गणेश मंदिर रोड फोरलेन होगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि महाकाल मंदिर को इंदौर स्थित अरविंदो कॉलेज तक 42 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन से कनेक्ट किया जाएगा. क्षेत्रीय विकास, आवागमन सुविधा और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए उज्जैन-देवास- इंदौर-फतेहाबाद को तेज गति वाली वंदे मेट्रो से जोड़ा जाएगा.
इससे उज्जैन के साथ आसपास के सभी जिलों का चौमुखी विकास होगा. चिंतामण गणेश रेलवे स्टेशन को नागदा से कनेक्ट कर दिल्ली-मुंबई आदि शहरों से आवागमन की सुविधा का विस्तार सिंहस्थ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया जा रहा है.
सीएम मोहन ने कहा कि उज्जैन का संपूर्ण विकास वास्तु के अनुसार होगा, जिससे जिले में अनंत काल तक समृद्धि रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -