MP News: भोपाल में भिड़े BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता, मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ FIR की मांग
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का अशोकगार्डन थाना परिसर का मुख्य गेट आज गुरुवार (18 जुलाई) को राजनीतिक का आखाड़ा बना नजर आ रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयहां मोहन सरकार में मंत्री विश्वास सारंग पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए अशोकागार्डन थाने पहुंचे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ता थाने के सामने धरने पर बैठे हैं, जबकि थाने के दूसरी तरफ बीजेपी कार्यकर्ता और मंत्री सारंग के समर्थक बैठे हुए हैं. दोनों ओर से जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं.
कांग्रेस की ओर से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अनेक विधायक और कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं.
बता दें नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदेश भर के कांग्रेस नेता आज मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रभात चौराहा पर एकत्रित हुए. इसके बाद पैदल मार्च करते हुए अशोका गार्डन थाने पहुंचे हैं. यहां कांग्रेसी थाने के बार धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं.
वहीं ठीक इनके सामने बीजपी कार्यकर्ता बैठे हुए हैं. दोनों तरफ से जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. इधर बीजपी कार्यकर्ता मंदिर में सुंदरकांड का पाठ भी कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -