In Pics: महाकाल की शरण में पहुंचे मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा समेत कई मंत्री, देखें तस्वीरें
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में तीसरे नंबर पर विराजित भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए डॉक्टर मोहन यादव सरकार के उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री मंदिर पहुंच रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा नव नियुक्त मंत्रियों का अभिनंदन भी किया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवान महाकाल के दरबार में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पहुंचकर विधि विधान के साथ भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की. पंडित प्रदीप गुरु ने मंत्रोच्चर के साथ हो मुख्यमंत्री की पूजा करवाई. महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन भी किया गया.
उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि भारत विश्व गुरु बने और प्रदेश और देश में खुशहाली आए. इसे लेकर भगवान महाकाल के चरणों में प्रार्थना की है. इसके अलावा डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल के सदस्य और पूर्व मंत्री केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे.
पटेल ने भस्म आरती में परिवार सहित हिस्सा लिया. प्रहलाद पटेल पहले भी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए आ चुके हैं. मंदिर समिति के अधिकारियों का कहना है कि मंत्री नागर सिंह चौहान सहित कई और मंत्रिमंडल के सदस्य भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं.
साल 2023 बीतने को है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचने का सिलसिला जारी है. नए साल पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए मंत्री ही नहीं बल्कि विधायक भी पहुंच रह रहे है.
महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी के मुताबिक अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद लोगों को सुविधाजनक दर्शन करवाए जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -