MP: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका को सराहा, स्व-सहायता समूह को किया संबोधित
देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर पहुंचने के बाद पहली बार महामहिम द्रोपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर राजधानी भोपाल आयीं. राष्ट्रपति आज बुधवार को लाल परेड ग्राउंड मोतीलाल नेहरु नगर स्टेडियम में आयोजित महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन में शामिल हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू शामिल रहीं. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्व-सहायता समूह की 15 हजार महिलाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि महिला केंद्रित इस सम्मेलन में आकर मैं हर्षित हूं. वीरांगना रानी दुर्गावती, रानी अहिल्याबाई होल्कर, रानी अवंतिबाई और रानी कमलापति जैसी महिलाओं की वीर गाथाएं देश के विशेषकर मध्य प्रदेश के इतिहास का गौरवशाली अध्याय है. उन्होंने कहा कि समाज सेवा, राजनीति, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, विज्ञान एवं अनुसंधान, खेलकूद, व्यवसाय और सैन्यबलों में हमारी बेटियां प्रमुख भूमिका निभा रही हैं.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने यह भी कहा कि हमें ऐसा वातावरण तैयार करना है जिसमें सभी वर्ग की बहनें और बेटियां निर्भीक और स्वतंत्र महसूस करें और अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग करें. महिला स्व-सहायता समूह हमारी बहनों और बेटियों को एक साथ लाने और विकास की विभिन्न दिशाओं में आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व-सहायता समूहों की बहनें हमारे बीच महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं. वह बहुत सहज हैं धैर्य और गंभीरता की मूर्ति हैं, उनका व्यक्तित्व सागर से ज्यादा गहरा और हिमालय से ज्यादा ऊंचा है, उनका अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति का जीवन हमें प्रेरणा देता है, हिम्मत और उत्साह से भरता है. वह महिला सशक्तिकरण की सच्ची प्रतीक और हमारी आदर्श हैं. एक साधारण गरीब परिवार में जन्म लेकर वह अपनी मेहनत से सर्वोच्च पद पर आसीन हुईं.
सीएम ने कहा कि मेरी बहनें स्व-सहायता समूहों के माध्यम से जुड़कर विभिन्न उत्पाद बना रही हैं और आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी बहनों तुम अबला नहीं सबला हो. तुम चाहो तो सब कुछ कर सकती हो, तुम देवी का अंश हो और अनंत शक्तियों का भंडार हो. मध्य प्रदेश की 40 लाख बहनों ने यह तय कर लिया था कि वह गरीब नहीं रहेंगी, उन्होंने आजीविका मिशन के माध्यम से स्व-सहायता समूह बनाए अब वह साबुन, कपड़े, सैनिटाइजर और आभूषण बनाती हैं. वह फल और सब्जियों के अलग-अलग उत्पाद बनाती हैं. सीएम ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के सामने मेरी बहनों संकल्प लो कि आप अपनी मेहनत से नया इतिहास रचोगी. बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं करोगी और नशा मुक्त गांव बनाने में भी अधिकतम योगदान दोगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -