MP Election 2023: मध्य प्रदेश पहुंचीं डिंपल यादव ने प्रचार में दिखाया दम, सपा सांसद की सभा में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें
![MP Election 2023: मध्य प्रदेश पहुंचीं डिंपल यादव ने प्रचार में दिखाया दम, सपा सांसद की सभा में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें MP Election 2023: मध्य प्रदेश पहुंचीं डिंपल यादव ने प्रचार में दिखाया दम, सपा सांसद की सभा में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/43d487651c16385923717ebe1fca763eb583c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
MP Assembly Election 2023: मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव ने शुक्रवार (10 नवंबर) को मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड-शो कर पार्टी प्रत्याशी मिनी यादव और निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी मीरा दीपक यादव के पक्ष में रोड-शो किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![MP Election 2023: मध्य प्रदेश पहुंचीं डिंपल यादव ने प्रचार में दिखाया दम, सपा सांसद की सभा में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें MP Election 2023: मध्य प्रदेश पहुंचीं डिंपल यादव ने प्रचार में दिखाया दम, सपा सांसद की सभा में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/a3f74412b68f80ced1f6f71158306b445b26e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
रोड-शो में श्रीमती डिम्पल यादव को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आये. डिम्पल ने कहा कि बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार महिलाओं के अधिकारों को छीन रही है. बीजेपी महिलाओं को धोखा दे रही है.
![MP Election 2023: मध्य प्रदेश पहुंचीं डिंपल यादव ने प्रचार में दिखाया दम, सपा सांसद की सभा में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें MP Election 2023: मध्य प्रदेश पहुंचीं डिंपल यादव ने प्रचार में दिखाया दम, सपा सांसद की सभा में उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/c688535ac575e858f24eb93ac2b70b62c617a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महिला अपराध चरम पर है. स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद खराब है. बहन-बेटियों को शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं मिल रही है. बहन-बेटियां असुरक्षित हैं.
बीजेपी नौजवानों और बच्चों का भविष्य खत्म कर रही है. लम्बे समय से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है लेकिन नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है. किसानों को सुविधाए नहीं है. महंगाई लगातार बढ़ रही है.
डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी ने किसानों से झूठा वादा किया. केन्द्र में दस साल और मध्य प्रदेश में 20 साल से बीजेपी सरकार है लेकिन किसानों की आय दुगनी नहीं हुई. बीजेपी ने जनता की उम्मीदों और भरोसे को तोड़ा है.
सपा सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ताकत बढ़ेगी तो गरीबों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, आदिवासियों के हित में काम होगा. मध्य प्रदेश का विकास होगा.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर गरीबों को उनका हक और अधिकार मिलेगा. बहन-बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा मिलेगी. श्रीमती डिम्पल यादव ने श्री रामराजा मंदिर और अछरू माता मंदिर में दर्शन-पूजन किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -