मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से हाल-बेहाल! बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर ठंडा रखने के लिए अपनाया देसी उपाय
अप्रैल माह की बात की जाए तो वर्तमान में खरगोन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है और बिजली की खपत 75 लाख यूनिट प्रतिदिन से अधिक हो चुकी है. इस लिहाज से तीन माह के अंतराल में तापमान लगभग दोगुना और बिजली की खपत प्रतिमाह 10 लाख यूनिट से अधिक बढ़ गई है. गर्मी के दिनों में हीट से बचाने के लिए खरगोन के विद्युत मंडल को भी तरह तरह के जतन करने पड़ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविद्युत वितरण कंपनी ट्रांसफार्मरों का तापमान संतुलित अनूठा तरीका अपनाया है. इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी कूलर और पंखों का सहारा ले रही है, जिससे किसी भी तकनीकी खराबी से बचा जा सके. विद्युत सप्लाई बाधित न हो इसके लिये बिजली कंपनी ने ट्रांसफार्मरों के सामने कूलर पंखे लगा दिये हैं.
तेज धूप और भीषण गर्मी से बचाव के लिये खरगोन के विद्युत मंडल कार्यालय परिसर में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर का तापमान 60 डिग्री से अधिक होने पर पंखे-कूलर का सहारा लेना शुरू कर दिया है. तापमान 80 डिग्री या इससे अधिक होने पर ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने का डर रहता है. आम उपभोक्ता को निरंतर बिजली मिलती रहे और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
तेज धूप और भीषण गर्मी से बचाव के लिये खरगोन के विद्युत मंडल कार्यालय परिसर में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर का तापमान 60 डिग्री से अधिक होने पर पंखे-कूलर का सहारा लेना शुरू कर दिया है. तापमान 80 डिग्री या इससे अधिक होने पर ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने का डर रहता है. आम उपभोक्ता को निरंतर बिजली मिलती रहे और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
तेज गर्मी का असर सिर्फ इंसानों या जीव-जंतुओं पर ही नहीं बल्कि मशीनों पर भी देखने को मिल रहा है. इसी के चलते पंखे-कूलर लगाने के बाद भी हर घंटे का ट्रांसफार्मर का तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है, जिससे गर्मी के दिनों में बिजली गुल न हो सके. खरगोन शहर में दिसंबर-जनवरी माह तक औसत तापमान 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है. खरगोन शहर में ठंडक में बिजली की खपत 65 लाख यूनिट प्रतिमाह रहती है.
देश के विभिन्न राज्यों के विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्षों की मीटिंग इंदौर में 25 मई को आयोजित की जाना है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. मध्य प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एसपीएस परिहार ने इस संबंध में पोलो ग्राउंड स्थित सभागार में शनिवार शाम मीटिंग की और प्रोटोकॉल के पालन के लिए इंदौर अतिथि सत्कार परंपरा निर्वहन संबंधी निर्देश दिए.
देश के विभिन्न राज्यों के विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्षों की मीटिंग इंदौर में 25 मई को आयोजित की जाना है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. मध्य प्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एसपीएस परिहार ने इस संबंध में पोलो ग्राउंड स्थित सभागार में शनिवार शाम मीटिंग की और प्रोटोकॉल के पालन के लिए इंदौर अतिथि सत्कार परंपरा निर्वहन संबंधी निर्देश दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -