MP Exit Poll 2024: एमपी में बीजेपी फिर मारेगी बाजी या कांग्रेस को होगा फायदा? एग्जिट पोल में सबकुछ साफ
एग्जिट पोल को लेकर कराए गए सर्वे में बीजेपी को 26 से 28 सीटें मिल रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 28 सीटें जीती थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएग्जिट पोल के सर्वे में कांग्रेस को एक से तीन सीटें मिलती दिख रही हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस केवल खाता ही खोल पाई थी. पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से जीत गए थे.
मध्य प्रदेश की हॉट सीट में विदिशा, राजगढ़, गुना, रतलाम और खजुराहो शामिल है. विदिशा सीट पर विशेष नजर है क्योंकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय राजनीति में वापसी का प्रयास कर रहे हैं. वह यहां से पांच बार सांसद रह चुके हैं.
राज्य की गुना सीट से एकबार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में उतरे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था. इस बार बीजेपी के टिकट से अपनी परंपरागत सीट बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इस बार भी चुनावी अखाड़े में उतरे हैं लेकिन इस बार वह भोपाल नहीं बल्कि राजगढ़ से चुनावी रण में हैं.
इस चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ की भी खूब चर्चा रही. वह अपने पिता की परंपरागत सीट को बचाने के लिए फिर से छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस जिस एकमात्र सीट को बचाने में कामयाब रही थी वह छिंदवाड़ा सीट ही थी.
मध्य प्रदेश की रतलाम सीट भी चर्चा के केंद्र में रही है क्योंकि यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया मैदान में हैं. यहां से बीजेपी की अनिता नागर सिंह चौहान ने उन्हें टक्कर दे रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -