In Pics: इंदौर का यह जैन मंदिर किसी शीश महल से कम नहीं, यहां की हर चीज पर चढ़ाई गई चांदी की परत
इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है. यहां सभी धर्मों के पवित्र धार्मिक स्थल अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं, जिसमें से एक है यहां का जैन मंदिर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मंदिर की कलाकृति देखकर कोई भी मुग्ध हो सकता है. इस मंदिर की ख्याति सिर्फ इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में दिखाई देती है.
इंदौर के इस कांच के मंदिर को शीश महल भी कहा जाता है. राज्य में जब भी मंदिरों की चर्चा की जाती है तो इस मंदिर की बात जरूर की जाती है.
यह मंदिर इंदौर शहर के राजवाड़ा से कुछ ही दूरी पर स्थित कपड़ा मार्केट के बीच है. रोज सैकड़ों लोग यहां घूमने आते हैं और यहां की खूबसूरत फोटो को कैमर में कैद करते हैं.
इस मंदिर के लिए ईरान और जयपुर के कारीगरों द्वारा बेल्जिम से कांच बनाया गया था. इसे बाहर से देखने पर यह पूरी तरह असामान्य दिखता है.
इस मंदिर में एंट्री लेते ही राजस्थान के आमेर किले में स्थित शीश महल जैसा अनुभव होने लगेगा. इस मंदिर में जैन समाज से जुड़ी बहुत सी यादें ताजा हो जाती है.
लगभग 50 से ज्यादा जैन समाज से जुड़ी दृश्य यहां से दिखाई देंगे, जिसमें उनके समाज से जुड़ी कहानी और परिस्थतियों को चरितार्थ किया गया है.
इस मंदिर में कलाकारी के द्वारा इस समाज के परिवर्तन के दृश्य और यातना देने वालों के चित्रों का वर्णन किया गया है. यहां के दीवार, छत, दरवाजे, खंभे, फर्श सभी को दर्पण से सजाया गया है.
यहां की चमकती दरवाजों पर चांदी की परत चढ़ाई गई है. मंदिर में स्थापित मुख्य मूर्ति शांतिनाथ भगवान की है.
मूर्तियों के दोनों तरफ श्री चंद्रपभा भगवान और आदिनाथ भगवान भी हैं. ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर की स्थापना शहर के बड़े कपड़ा व्यापारी सेठ हुकुमचंद द्वारा सन 1903 में कराई गई थी.
इस मंदिर को बनाने के लिए विशेष कारीगर बुलाये गये थे. इन कारीगरों को निर्माण के लिए जयपुर और ईरान से विशेष रूप से बुलाया गया था.
इन कारीगरों ने अपनी अद्भूत कला दिखाते हुए सना हुआ ग्लास और दर्पण पैनल जैन धर्म के विभिन्न पहलुओं को भव्य रूप से जटिल विवरण के साथ दर्शाया.
इस मंदिर में जैन त्योहारों को बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसे देखने के लिए पूरे देश से लोग आते हैं.
इस मंदिर में जाने के लिये एक तय समय है. सुबह 05 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर शाम 04 बजे से रात 08 बजे तक यहां जाया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -