एक्सप्लोरर
MP News: कमलनाथ के जन्मदिन पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने ऐसे मनाया बर्थडे
Madhya Pradesh News: आज पीसीसी चीफ और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 74वां जन्मदिन है. कांग्रेस कमल नाथ के जन्मदिन के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है.

(कमलनाथ के जन्मदिन पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन)
1/5

एमपी के मौसम में भले ही अभी जोरदार सर्दी ने अपनी दस्तक ना दी हो लेकिन चुनावी साल ने मध्य प्रदेश की सियासत में सिरहन दौड़ा दी. यहां आए दिन नेताओं के प्रदर्शन, ट्वीट, बयानबाजी और शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है.
2/5

आज पीसीसी चीफ और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का 74वां जन्मदिन है. इस मौके पर कमलनाथ राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स बंगले पर मौजूद रहे. कांग्रेस कमल नाथ के जन्मदिन के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है.
3/5

बता दें कि साल 2023 में मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव लडने की मंशा रखने वाले कांग्रेसी नेताओं का आज राजधानी भोपाल में जमावड़ा देखने को मिला. छोटे से लेकर बड़े नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नाथ के बंगले पर पहुंचे और उन्हें रिझाने के लिए अलग-अलग अंजाम में जन्मदिन की बधाई और तोहफा देते नजर आए.
4/5

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर सुबह से लेकर देर शाम तक समर्थकों के आने जाने का सिलसिला बना ही रहा. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनकी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, कुणाल चौधरी सहित अनेक नेताओं ने बधाई दी.
5/5

इतना ही नहीं विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता भी उन्हें बधाई देते नजर आए. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अनेक नेताओं ने ट्वीटर के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को बधाई दी.
Published at : 18 Nov 2022 07:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
ओटीटी
विश्व
Advertisement
