एक्सप्लोरर
इंदौर में घर बैठे कराया गया तीसरे चरण का मतदान, 3126 बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के लिए होम वोटिंग
Indore Lok Sabha Elections 2024: इंदौर में 13 मई को वोटिंग है, लेकिन इससे पहले बुजुर्ग और दिव्यांगों से घर-घर जाकर वोट डलवाए जा रहे हैं. वोट डलवाने के लिए 111 टीम बनाई गई है.
![Indore Lok Sabha Elections 2024: इंदौर में 13 मई को वोटिंग है, लेकिन इससे पहले बुजुर्ग और दिव्यांगों से घर-घर जाकर वोट डलवाए जा रहे हैं. वोट डलवाने के लिए 111 टीम बनाई गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/a9505fb642109de2d8666fd7405acd191714894029669489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर में घर-घर जाकर करवाई गई वोटिंग.
1/7
![मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार (4 मई) से वोटिंग हो रही है. इंदौर में 3,126 मतदाताओं से घर-घर जाकर वोट डलवाए जा रहे हैं. इनमें वो लोग शामिल हैं जो या तो 85 साल से अधिक उम्र के हैं या दिव्यांग हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/912103aadd972c15c5dbf1062d7fa93b3c0c1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार (4 मई) से वोटिंग हो रही है. इंदौर में 3,126 मतदाताओं से घर-घर जाकर वोट डलवाए जा रहे हैं. इनमें वो लोग शामिल हैं जो या तो 85 साल से अधिक उम्र के हैं या दिव्यांग हैं.
2/7
![इन दोनों श्रेणी में आने वाले मतदाताओं से वोट डलवाए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले ही दिन दोनों कैटेगरी में 1,869 वोट डाले गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/10e4ef1077ca3bae2e4c647698a399c7a6f66.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दोनों श्रेणी में आने वाले मतदाताओं से वोट डलवाए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले ही दिन दोनों कैटेगरी में 1,869 वोट डाले गए.
3/7
![इंदौर में 13 मई को वोटिंग है, लेकिन इससे पहले बुजुर्ग और दिव्यांगों से घर-घर जाकर वोट डलवाए जा रहे है. वोट डलवाने के लिए 111 टीम बनाई गई है, जो अलग-अलग क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से वोट डलवा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/cdeefdce9152f20fac65ad1cdfc7803bac644.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंदौर में 13 मई को वोटिंग है, लेकिन इससे पहले बुजुर्ग और दिव्यांगों से घर-घर जाकर वोट डलवाए जा रहे है. वोट डलवाने के लिए 111 टीम बनाई गई है, जो अलग-अलग क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से वोट डलवा रही है.
4/7
![इनमें LIG क्षेत्र के रहने वाली 100 वर्षीय कमलाबाई ने भी अपने घर से मतदान किया और उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की. कमलाबाई कहती है कि वो बीते 50 साल से अलग-अलग चुनावों में मतदान करती आ रही हैं और इस बार भी उन्होंने अपना वोट दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/f8646d534eec35d1583e4d843b51b960f22ca.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इनमें LIG क्षेत्र के रहने वाली 100 वर्षीय कमलाबाई ने भी अपने घर से मतदान किया और उन्होंने इस बात की खुशी जाहिर की. कमलाबाई कहती है कि वो बीते 50 साल से अलग-अलग चुनावों में मतदान करती आ रही हैं और इस बार भी उन्होंने अपना वोट दिया है.
5/7
![इसी तरह इंदौर के नजदीक के गांव कम्पेल की रहने वाली 95 वर्षीय भगवती भाई ने भी अपने घर से वोट डाला. इंदौर के नेहरू नगर में भी मतदान दल पहुंचे. यहां 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला अनुराधा गहलोत, 86 साल की कान्ताबाई, बुजुर्ग वासुदेव राव सहित कुल 11 बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/db0d185f42583a901b9c7302030d51f43d087.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी तरह इंदौर के नजदीक के गांव कम्पेल की रहने वाली 95 वर्षीय भगवती भाई ने भी अपने घर से वोट डाला. इंदौर के नेहरू नगर में भी मतदान दल पहुंचे. यहां 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला अनुराधा गहलोत, 86 साल की कान्ताबाई, बुजुर्ग वासुदेव राव सहित कुल 11 बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया.
6/7
![इसी प्रकार 85 वर्ष से अधिक की न्यू पलासिया निवासी माया श्याम डसानी, आर के पुरम निवासी 90 साल से अधिक आयु के अमृत सागर और 88 वर्ष की मनी माल गुप्ता और अनूप नगर में रहने वाली 87 वर्षीय वृद्धा सरस्वती बम ने भी मतदान किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/76471f666a084376da9041aa3f2e9de85d5af.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी प्रकार 85 वर्ष से अधिक की न्यू पलासिया निवासी माया श्याम डसानी, आर के पुरम निवासी 90 साल से अधिक आयु के अमृत सागर और 88 वर्ष की मनी माल गुप्ता और अनूप नगर में रहने वाली 87 वर्षीय वृद्धा सरस्वती बम ने भी मतदान किया.
7/7
![बता दें निर्वाचन आयोग की ओर घर-घर जाकर बुजुर्गों और दिव्यांगों से कराए जा रहे मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/60200f2671e2d283efb593d5d990a15d74450.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें निर्वाचन आयोग की ओर घर-घर जाकर बुजुर्गों और दिव्यांगों से कराए जा रहे मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.
Published at : 05 May 2024 01:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)