मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर पूरी हुई वोटिंग, नकुलनाथ के गढ़ में सबसे ज्यादा मतदान, यह जिला रहा सबसे पीछे
ध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मतदान पूर्ण हो गया है. अब नतीजे 4 जून को मतों की गिनती के बाद आएंगे.सोमवार (13 मई) को चौथे और अंतिम चरण में निमाड़-मालवा की आठ सीटों पर 71.72 फीसदी मतदान हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूरे प्रदेश में वोटिंग के मामले में छिंदवाड़ा संसदीय सीट के मतदाता अपने मताधिकार के इस्तेमाल के मामले सबसे टॉप पर रहे. इस मामले में रीवा का स्थान सबसे फिसड्डी रहा. ओवरऑल तस्वीर देखें तो मध्य प्रदेश में साल 2019 के मुकाबले 2024 में लगभग साढ़े चार फीसदी मतदान घट गया है.
यहां बताते चले कि सोमवार (13 मई) को मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान हुआ, जिसमें कुल 71.72 फ़ीसदी वोटिंग हुई. अंतिम चरण की वोटिंग के बाद मध्य प्रदेश में कुल मतदान का आंकड़ा भी निकल कर सामने आ गया है.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरणों में 66.77 फीसदी वोटिंग हुई है, जो साल 2019 के मुकाबले 4.35 फ़ीसदी कम है. मध्य प्रदेश में चार चरणों में हुई वोटिंग के दौरान सर्वाधिक 79.83 प्रतिशत मतदान सबसे चर्चित सीट छिंदवाड़ा पर हुआ है.
सबसे कम 49.42 फीसदी मतदान रीवा सीट पर हुआ है. प्रदेश की 3 सीटों पर 75 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. इनमें छिंदवाड़ा, राजगढ़ और खरगोन शामिल हैं.
तीनों लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ और राजगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव मैदान में थे.
भारतीय जनता पार्टी ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद नकुलनाथ के खिलाफ विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. इसी तरह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने वर्तमान सांसद रोडमल नागर को मैदान में उतारा है.
दरअसल, मध्य की 10 लोकसभा सीटों पर 70 से 75 फीसदी के बीच वोटिंग हुई है. जबकि जबलपुर- भोपाल समेत 9 सीटों पर 60 से 70 फीसदी के बीच वोटिंग हुई है. प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान 60 फीसदी से भी कम हुआ है. मध्य प्रदेश की 50 फीसदी से भी कम मतदान वाली सिर्फ एक ही सीट रीवा की हैं.
मध्य प्रदेश में सबसे अधिक वोटिंग छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर हुई, यहां पर 79.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद दूसरे नंबर पर राजगढ़ में 76.04 फीसदी, खरगोन में 75.79 फीसदी मतदान हुआ है.
लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में रीवा लोकसभा सीट मतदान के मामले में फिसड्डी रहा, यहां पर सिर्फ 49.42 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया है. इसके बाद दमोह में 53.48 फीसदी और भिंड में 54.93 फीसदी मतदान हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -