मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक से बरसात का दौर शुरू, आज इन जिलों में होगी तेज बारिश
हालांकि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में एक-दो दिन बाद बारिश शुरू होगी. मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि एमपी में मानसून की दस्तक हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब अलग-अलग जिलों में मानसून अपना असर दिखाने जा रहा है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा जिले ऐसे हैं जहां पर शनिवार को मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिजली की चमक के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश के भी संकेत मिले हैं.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दिए की बारिश के समय पेड़ के नीचे खड़े नहीं होना है.
इसके अलावा बिजली की चमक और तेज बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की आवश्यकता है. उल्लेखनीय है की बारिश के पहले ही मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली से आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक खंडवा, बुरहानपुर, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, उमरिया, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल और पन्ना में तेज बारिश की संभावना है.
इसी प्रकार बैतूल, चित्रकूट, मऊगंज, सीधी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, नरसिंहपुर, हरदा, खरगोन, इंदौर, देवास, पंचमढी में बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -