In Pics: शहडोल में जब बेटों को नहीं मिली एंबुलेंस तो बाइक पर बांधकर ले गए मां का शव, देखें दिल झंकझोर देने वालीं तस्वीरें
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल के बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल महाविद्यालय (Shahdol Medical College) के बाहर रविवार को दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आईं. अनूपपुर के गोडारू गांव की निवासी जयमंत्री यादव को सीने में तकलीफ होने पर जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया था. वहां उनकी हालत में सुधार ना होने की वजह से उन्हें वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. उनका शव ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली. इस वजह से उनके बेटों को मां का शव बाइक पर बांधकर घर ले जाना पड़ा. आप भी देखिए ये हैरान कर देने वाली तस्वीरें...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमां की मौत के बाद बेटों ने शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की तलाश की. लेकिन अस्पताल की ओर से एंबुलेंस नहीं मिली. इस पर उन्होंने प्राइवेट एंबुलेंस से बात की. उन्होंने उनसे पांच हजार रुपयों की मांग की. इतना पैसा उनके पास नहीं था. इसके बाद उन्होंने शव को बाइक से ले जाने का फैसला किया.
जयमंत्री यादव के बेटों ने 100 रुपये की लकड़ी की पटिया खरीदी और शव को पटिया से बांधकर बाइक से 80 किलोमीटर दूर अपने गांव अनूपपुर के कोतमा गोडारू रवाना हुए.
बाइक पर शव ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ''ये है मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के 18 वर्ष के विकास की शर्मनाक तस्वीरें है. ये है प्रदेश का स्वास्थ्य सिस्टम. शहडोल में एक महिला की मौत के बाद शव वाहन ना मिलने पर, बेटा मां के शव को 80 किमी दूर पटिये पर बांधकर बाइक से लेकर गया.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -