MP News: रायसेन में गौवंश हत्या के मामले में पहले चक्काजाम फिर आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, देखें तस्वीरें
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में में बड़ी संख्या में मिले गौवंश के अवशेषों के बाद से तनाव है. नाराज ग्रामीणों ने दोपहर में भोपाल विदिशा नेशनल हाईवे 146 पर चक्काजाम कर विरोध जताया. स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भी ग्रामीणों के बीच पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मामले के जो भी आरोपी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मामले में रायसेन पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं जिसमें से छह आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है. वहीं तीन अब भी फरार है.
स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद जिला प्रशासन ने भी सख्ती दिखाते हुए तीन आरोपियो के गांव के कब्रिस्तान की जगह पर अतिक्रमण कर बने मकानों को बुलडोजर से जमीदोंज कर दिया गया. इस दौरान ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी के साथ बडी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
नाराज ग्रामीणों ने सांची-सलामतपुर चौराहे पर चक्काजाम कर गौवंश हत्या के गिरफ्तार आरोपियों के घर तोड़ने की मांग पर अड़े रहे है. दरअसल बीते दिनों सेवासनी गांव में कई गायों की हत्या की गई. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सेवासनी गांव पहुंचकर अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने गौवंश की हत्या के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद इमलिया गांव में प्रशासन के दो बुलडोजर चले और तीन आरोपियों के अतिक्रमण में बने घरों को जमीदोंज कर दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -