In Pics: निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की चाय पर चर्चा, लोगों से किया यह वादा, देखें तस्वीरें
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इन नतीजों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सीएम शिवराज ने लोगों के बीच बैठकर चाय पी और उनकी समस्याएं भी सुनीं. 'मामा की चाय, लोगों के साथ' की तस्वीरें...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यहां पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई थी. उस पर जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि गुंडे-बदमाशों को उनकी सही जगह पहुंचाने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जो गरीब सालों से किसी की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, उन्हें उस जमीन का पट्टा भी आबंटित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत दस हजार रुपये तक की ब्याजमुक्त राशि दी जाएगी.
सीम शिवराज ने लड़कियों से कहा कि मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियों, आप खूब पढ़ो. सरकार कॉलेज में एडमिशन लेने पर अलग से 25 हजार रुपये देगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की जिंदगी बदलना ही हमारा और भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य केवल चुनाव लड़ना और जीतना नहीं है, बल्कि जनता की जिंदगी बदलना है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपने चुनाव में जो मुझ पर विश्वास जताया है मैं उसे खंडित नहीं होने दूंगा. आपको योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा और विकास के सभी काम होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -