MP: बुरहानपुर के 'जल-महोत्सव' में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, इन योजनाओं का किया लोकार्पण
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के खड़कोद में 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत आयोजित 'जल-महोत्सव' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. उन्होंने 129.42 करोड़ रुपये के नल जल योजनाओं का लोकार्पण किया. इस अवसर पर 474 करोड़ लागत की 945 योजनाओं का ई-लोकार्पण और कैच द रेन अभियान के तहत वर्ष 2021-22 में पूर्ण 53 करोड़ लागत के कार्यों का लोकार्पण और 2022-23 के लिए 42 करोड़ लागत के कार्यों का भूमिपूजन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम ने संबोधित करते हुए आज कहा कि जिन घरों में पाइप लाइन के माध्यम से नल से पानी पहुंच रहा है उन परिवारों को बधाई देता हूं. मेरी बहनों का ज्यादा समय पानी के इंतजाम पर बर्बाद होता था. अब उन्हें सुविधा होगी. आप सभी से अनुरोध है कि पानी व्यर्थ न होने दें. हम जिले में 75 सरोवर तैयार करेंगे.
प्रसन्नता का विषय है कि नल जल योजना का संचालन और जल की गुणवत्ता की जांच आदि की जिम्मेदारी आजिविका मिशन की स्व सहायता समूह की बहनें करेंगी. जल के संरक्षण में बहनों की अहम भूमिका है. बुरहानपुर की ऐतिहासिक धरती से मध्यप्रदेश के अपने सभी भाई-बहनों से यह आग्रह करता हूं कि जिस तरह बुरहानपुर ने जल संरक्ष्रण का संकल्प लिया है. उसी तरह सभी जल बचाने का संकल्प लें.
सीएम ने कहा, मेरे गरीब भाई-बहनों के लिए इस साल 10 लाख मकान बनाए जाएंगे. इसके लिए हमने 10 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है. इसी तरह अगले तीन साल तक 10-10 लाख मकान बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 1 लाख से 50 लाख रुपये तक के लोन दिये जायेंगे, ताकि हमारे युवा बेटे-बेटी अपना काम धंधा शुरू कर अपना भविष्य गढ़ सकें.
संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पानी बचाने के लिए जलाभिषेक अभियान प्रारंभ कर रहे हैं. चेक डैम, स्टॉप डैम, नदी-नालों में बोरी बंधान कर जल संरक्षण करना है. पानी जब हम बचाएंगे तभी हमारी धरती मैया खेतों की प्यास बुझाएंगी. कोरोना काल में कोविड नियंत्रण और उपचार में बुरहानपुर जिला सबसे आगे रहा है. विकास की दृष्टि से हम बुरहानपुर को नंबर वन जिला बनाएंगे. हम यहां उद्योग लाएंगे. यहां अलग-अलग उद्योग लगेंगे.
हर एक गरीब को पक्का मकान देने का सपना हम पूरा करेंगे. जिनके पास रहने का आशियाना नहीं है. उनको गांव में पट्टा देकर जमीन दी जाएगी. इस साल 10 लाख मकान बनाएंगे. अगले साल 10 लाख और मकान बनाएंगे. अगले तीन साल में हर गरीब का अपना पक्का मकान होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -