In Pics: कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो, लोगों ने बरसाए फूल, देखें तस्वीरें
Shivraj Singh Chouhan Road Show: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं. वो बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को वो छिंदवाड़ा पहुंचे.यह पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ का गृह जिला है. शिवराज ने छिंदवाड़ा में रोड शो किया. देखिए शिवराज के रोड शो की तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछिंदवाड़ा में सीएम शिवराज सिंह चौहान के रोड शो में लोगों की खूब भीड़ जुटी. शहरवासियों ने सीएम पर फूलों की बारिश भी की.
सीएम ने भी हाथ जोड़कर लोगों को धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वो विकास के लिए पैसे जारी कर सकते हैं, लेकिन नगर में विकास के सभी काम मेयर और पार्षद ही करेंगे. इसलिए आपसे आग्रह है कि बीजेपी को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाएं.
सीएम ने यह भी कहा कि गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों की मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईएम में एडमिशन होने पर उनकी फीस माता-पिता नहीं, हमारी सरकार भरवाएगी.
कमलनाथ पर तंज कसते हुए शिवराज ने कहा कि जब आपको निकाय चुनाव में इंट्रेस्ट नहीं तो प्रचार करने जबलपुर क्यों आए थे. कमलनाथ ने गुरुवार को जबलपुर में ही पत्रकारों से कहा था कि उनका छिंदवाड़ा के मेयर के चुनाव में इंट्रेस्ट नहीं रहता है.
छिंदवाड़ा आने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को जबलपुर में 23 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -