नहीं मिला पानी, फोड़ दिए पानी के घड़े, इंदौर में कांग्रेस ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और मध्य प्रदेश राजीव विकास केंद्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के साथ कांग्रेस नेता अब आम जनता की समस्याओं को जानने के लिए उनके बीच जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर-घर जनसंपर्क अभियान द्वारकापुरी, छत्रीबाग, अर्जुनपुरा, जमुना नगर, मिल्लत नगर, मोती तबेला, जबरन कॉलोनी, माणिकबाग सहित विभिन्न बस्तीयो में लोगों की परेशानी सुनी गयी.
इस दौरान रहवासियों ने बताया कि कई दिनों से पानी नहीं मिल रहा है, बार-बार बिजली चली जाती है अघोषित बिजली कटौती से वे परेशान हैं. बस्ती और मोहल्लों के रहवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं.
आम जनता ने खाली बर्तन दिखाएं और आम जनता ने कांग्रेसजनों को इस दौरान खाली मटके देकर नगर निगम को जमकर कोसा, लोगों ने कहा कि चुनाव के समय बीजेपी के नेता वोट ले लेते हैं और चुनाव बाद गायब हो जाते हैं हम बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.
नर्मदा का पानी नलों में तीन-चार दिन तक पानी नहीं आता है और पानी के टैंकर नहीं आ रहे हैं, आते भी है तो सबको पानी नहीं मिलता है. गर्मी के मौसम मे सारे शहर की विभिन्न बस्तियों मोहल्लो में पानी का संकट बना हुआ है.
आम जनता पानी के लिए परेशान होकर पानी के लिए तरस रही है और पानी का संकट बना हुआ है. नगर निगम पानी के टैंकर कम संख्या में चला रही हैं ज्यादा जनसंख्या के हिसाब से टैंकर के माध्यम से भी आप नागरिकों की आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो पा रही है.
एक-एक परिवार को दो-दो बाल्टी पानी ही टैंकरों से मिल पा रहा है और लड़ाई झगड़ा अलग आपस में हो रहे हैं. शहर में पानी की किल्लत बनती जा रही है, नर्मदा सप्लाई प्रॉपर तरीके से नहीं हो रहा है, टंकीया भी अपनी क्षमता से कम भरी जा रही है, जिसके कारण लोगों को पूरा पानी नहीं मिल रहा है और जल संकट का सामना करना पड़ रहा है.
देवेंद्र सिंह यादव ने कहा की शहर के 85 वार्ड में जो टैंकर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे हैं. टैंकरों की संख्या जनसंख्या के हिसाब की जाए जहां नर्मदा की लाइन नहीं है वहां प्राप्त पानी के टैंकर चलाया जाए, कई कालोनियो मोहल्लो में नर्मदा की नई लाइन एक डलवाई गई,मगर दो-तीन-चार महीने हो गए है.
इन नर्मदा लाइनों में अभी तक पानी नहीं आ रहा है और बिल आ रहा है, वहीं शहर के बड़ी संख्या में सरकारी बोरिंग खराब पड़े है. जिन्हें नगर निगम शीघ्र ही सुधरवाये और चालू करने के निर्देश दे, यह अभियान जारी रहेगा और आगमनी चरण मे बिजली, पानी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -