In Pics: चंबल नदी में नहा रहे बच्चे को मगरमच्छ ने निगला, गांव वालों ने बनाया बंधक, देखें तस्वीरें
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के एक गांव से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां गांव के लोगों ने एक मगरमच्छ को बंधक बना लिया. उनका कहना था कि मगरमच्छ ने 8 साल के एक बच्चे को निगल लिया है. ग्रामीणों का कहना था कि मगरमच्छ जबतक बच्चे को उगल नहीं देगा तब वो उसे छोड़ेंगे नहीं. देखिए हैरान कर देने वाली तस्वीरें...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में रिझेटा गांव निवासी लक्ष्मण सिंह केवट का 8 साल का बेटा अतर सिंह सोमवार सुबह चंबल नदी में नहाने गया था. इसी दौरान मौजूद मगरमच्छ उसे खींचकर पानी में ले गया.
बच्चे को पानी में ले जाते मगरमच्छ को वहां नहा रहे अन्य लोगों ने देख ले लिया था. इसकी सूचना उन्होंने बच्चे के परिजनों और गांव वालों को दी. वो लाठी-डंडे और जाल के साथ वहां पहुंचे.
ग्रामीणों ने लाठियों और रस्सी की मदद से मगरमच्छ को नदी से बाहर निकाल और उसे बंधक बना लिया.
इसकी सूचना पाकर घड़ियाल विभाग और पुलिस की टीम वहां पहुंची और मगरमच्छ को छुड़ाने के प्रयास करने लगी.
घड़ियाल विभाग और पुलिस के समझाने का ग्रामीणों और बच्चे के परिजनों पर असर नहीं हुआ. उन्हें उम्मीद थी कि मगरमच्छ उनके बच्चे को उगल देगा. काफी समझाने-बुझाने पर लोगों ने मगरमच्छ को छोड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -