Monsoon In Pics: मध्य प्रदेश में कहीं अमृत...तो कहीं आफत बनी बारिश, जलजमाव से परेशान हुए लोग, देखिए तस्वीरों में
मध्य प्रदेश में गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. एक तरफ जहां राज्य के कई जिलों में बादल जमकर बरसे, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों में सिर्फ बौछारों ही पड़ीं. बारिश की वजह से किसानों और आम लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. तस्वीरों में देखिए सीहोर के आष्टा में बारिश का असर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि इस समय मानसून राजस्थान से मध्य प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है. इसके कारण प्रदेश में बारिश हो रही है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 3 दिन तक यही क्रम चलता रहेगा. भोपाल, सीहोर और होशंगाबाद में 4 इंच बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मंदसौर, मुरैना, भिंड और सीहोर में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
गुरुवार दोपहर बाद सीहोर, आष्टा, इछावर, बुधनी, होशंगाबाद में मानसून की झमाझम बारिश की वजह से कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. निचली बस्तियों में डेढ़ फीट तक पानी भर गया. इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई.
किसानों का कहना है कि यह बारिश सोयाबीन की फसल के लिए अमृत के समान है. जिन किसानों ने बोनी कर दी है, उनकी फसल का विकास तेजी से होगा. वहीं जिन किसानों ने अभी तक बोनी नहीं की है वो अब आसानी से बोनी का काम कर पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -