एक्सप्लोरर
In Pics: पर्यटन के साथ तीर्थ करना हो तो पचमढ़ी है बेस्ट लोकेशन, नए साल का जश्न मनाने पहुंचने लगे टूरिस्ट
MP: होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी मध्य भारत का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहां शांत वातावरण में बहते झरनों के गीत पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. साथ ही यहां भगवान शिवशंकर के कई मंदिर भी हैं.
![MP: होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी मध्य भारत का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहां शांत वातावरण में बहते झरनों के गीत पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. साथ ही यहां भगवान शिवशंकर के कई मंदिर भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/73b520d5ede5b7452692f707ddbb65761671707821297489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(पचमढ़ी टूरिस्ट डेस्टिनेशन, फोटो: अजय त्रिपाठी)
1/7
![Madhya Pradesh News: 'एमपी अजब है सबसे गजब है' यह नारा यूं ही नहीं बना बल्कि इसके पीछे मध्य प्रदेश की बेशकीमती नैसर्गिक सुंदरता और खूबसूरती है. यहां के हरे-भरे और शांत वातावरण में बहुत-सी नदियां, पहाड़, जंगल और झरनों के गीत पर्यटकों को जन्नत सा सुकून देते हैं. चूंकि, शीतकालीन छुट्टियों में घूमने-फिरने का दिन चल रहा है. इसलिए आज हम आपको मध्य प्रदेश की एक बेहद खूबसूरत वेकेशन डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां अभी से क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/9b6fbeae4086f9a6f383c06e9ef0ef1ecfc1f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Madhya Pradesh News: 'एमपी अजब है सबसे गजब है' यह नारा यूं ही नहीं बना बल्कि इसके पीछे मध्य प्रदेश की बेशकीमती नैसर्गिक सुंदरता और खूबसूरती है. यहां के हरे-भरे और शांत वातावरण में बहुत-सी नदियां, पहाड़, जंगल और झरनों के गीत पर्यटकों को जन्नत सा सुकून देते हैं. चूंकि, शीतकालीन छुट्टियों में घूमने-फिरने का दिन चल रहा है. इसलिए आज हम आपको मध्य प्रदेश की एक बेहद खूबसूरत वेकेशन डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां अभी से क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है.
2/7
![मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी मध्य भारत का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. पचमढ़ी समुद्रतल से 1,067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच होने और अपने सुंदर स्थलों के कारण इसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है. यहां की नैसर्गिक सुंदरता और शांत वातावरण में बहते झरनों के गीत पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. इसके साथ ही यहां भगवान शिवशंकर के कई मंदिर भी है, जो आपको तीर्थयात्रा का सुकून देते हैं. यकीन मानिए, अगर आप मध्य प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल पचमढ़ी जाएंगे, तो प्रकृति का भरपूर आनंद उठाने के साथ आपकी तीर्थयात्रा भी हो जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/653c0f27572a132d00bdab9f76fef27049f37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी मध्य भारत का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. पचमढ़ी समुद्रतल से 1,067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच होने और अपने सुंदर स्थलों के कारण इसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है. यहां की नैसर्गिक सुंदरता और शांत वातावरण में बहते झरनों के गीत पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. इसके साथ ही यहां भगवान शिवशंकर के कई मंदिर भी है, जो आपको तीर्थयात्रा का सुकून देते हैं. यकीन मानिए, अगर आप मध्य प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल पचमढ़ी जाएंगे, तो प्रकृति का भरपूर आनंद उठाने के साथ आपकी तीर्थयात्रा भी हो जाएगी.
3/7
![पचमढ़ी में यूं तो कई जलप्रपात है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय बी फाल (Bee fall) है. साथ ही रजत प्रपात और डचेज फॉल भी बेहद लोकप्रिय हैं. इसका नाम बी फॉल इसलिए रखा गया है, क्योंकि कहा जाता है कि यह पूरा क्षेत्र जंगल से घिरा हुआ है. इस एरिया में बहुत सारी मधुमक्खियों के छत्ते पाए जाते हैं. यहां पर आपको बोर्ड भी देखने के लिए मिलता है, जिसमें सरकार के द्वारा चेतावनी दी गई है कि मधुमक्खियों से सावधान रहे और किसी भी तरह की छेड़खानी ना करें. इसके अलावा बी फॉल काफी ऊंचाई से गिरता है, जिससे जलप्रपात की जो आवाज रहती है, वह मधुमक्खियों के भुनभुनाने की तरह होती है. इसलिए भी इस जलप्रपात को बी फॉल कहा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/f859b043484ea7b38ee81ee2d14e502027b16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पचमढ़ी में यूं तो कई जलप्रपात है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय बी फाल (Bee fall) है. साथ ही रजत प्रपात और डचेज फॉल भी बेहद लोकप्रिय हैं. इसका नाम बी फॉल इसलिए रखा गया है, क्योंकि कहा जाता है कि यह पूरा क्षेत्र जंगल से घिरा हुआ है. इस एरिया में बहुत सारी मधुमक्खियों के छत्ते पाए जाते हैं. यहां पर आपको बोर्ड भी देखने के लिए मिलता है, जिसमें सरकार के द्वारा चेतावनी दी गई है कि मधुमक्खियों से सावधान रहे और किसी भी तरह की छेड़खानी ना करें. इसके अलावा बी फॉल काफी ऊंचाई से गिरता है, जिससे जलप्रपात की जो आवाज रहती है, वह मधुमक्खियों के भुनभुनाने की तरह होती है. इसलिए भी इस जलप्रपात को बी फॉल कहा जाता है.
4/7
![यह पिकनिक स्पॉट भी है, जहां आप नहाने का भी मजा ले सकते हैं. डचेज फॉल पचमढ़ी का सबसे दुर्गम स्पॉट है. यहां जाने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है. इसमें से 700 मीटर घने जगलों के बीच से और करीब 800 मीटर का रास्ता पहाड़ पर से सीधा ढलान का है. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी है धूपगढ़ है इसे प्रियदर्शिनी प्वाइंट भी कहा जाता है, जहां से सूर्यास्त का दृश्य बेहद लुभावन लगता है. यहां तीन पहाड़ी शिखर की बाईं तरफ चौरादेव बीच में महादेव और दाईं ओर धूपगढ़ दिखाई देते हैं. पचमढ़ी से प्रियदर्शिनी प्वाइंट के रास्ते में नागफनी पहाड़ मिलता है, जिसका आकार कैक्टस की तरह है. यहां कैक्टस के पौधे बहुतायत में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/97344c7a5f3167476873e546828e5360e0be8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह पिकनिक स्पॉट भी है, जहां आप नहाने का भी मजा ले सकते हैं. डचेज फॉल पचमढ़ी का सबसे दुर्गम स्पॉट है. यहां जाने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है. इसमें से 700 मीटर घने जगलों के बीच से और करीब 800 मीटर का रास्ता पहाड़ पर से सीधा ढलान का है. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी है धूपगढ़ है इसे प्रियदर्शिनी प्वाइंट भी कहा जाता है, जहां से सूर्यास्त का दृश्य बेहद लुभावन लगता है. यहां तीन पहाड़ी शिखर की बाईं तरफ चौरादेव बीच में महादेव और दाईं ओर धूपगढ़ दिखाई देते हैं. पचमढ़ी से प्रियदर्शिनी प्वाइंट के रास्ते में नागफनी पहाड़ मिलता है, जिसका आकार कैक्टस की तरह है. यहां कैक्टस के पौधे बहुतायत में हैं.
5/7
![दरअसल, पचमढ़ी को कैलाश पर्वत के बाद महादेव का दूसरा घर कहा जाता हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भस्मासुर को खुद महादेव ने यह वरदान दिया था कि वह जिसके सिर पर हाथ रखेगा वह भस्म हो जाएगा. भस्मासुर ने यह वरदान खुद शिवजी पर ही आजमाना चाहा था. इससे बचने के लिए भगवान शिव ने जिन कंदाराओं और खोहों की शरण ली थी, वह सभी पचमढ़ी में ही हैं. इसलिए यहां भगवान शिव के कई मंदिर दिखते हैं. पचमढ़ी पांडवों के लिए भी जानी जाती है. कई मान्यताओं के अनुसार पांडवों ने अपने अज्ञातवास का कुछ काल यहां भी बिताया था और यहां उनकी पांच कुटिया या मढ़ी या पांच गुफाएं थीं. इसके नाम पर इस स्थान का नाम पचमढ़ी पड़ा है. पचमढ़ी में पर्यटकों के घूमने की शुरुआत पांडवों की गुफा से होती है. एक छोटी पहाड़ी पर ये पांचों गुफाएं हैं. वैसे, इन्हें बौद्धकालीन गुफाएं भी कहा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/455eba0e5c3ab75d06aad27952555cef10873.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, पचमढ़ी को कैलाश पर्वत के बाद महादेव का दूसरा घर कहा जाता हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, भस्मासुर को खुद महादेव ने यह वरदान दिया था कि वह जिसके सिर पर हाथ रखेगा वह भस्म हो जाएगा. भस्मासुर ने यह वरदान खुद शिवजी पर ही आजमाना चाहा था. इससे बचने के लिए भगवान शिव ने जिन कंदाराओं और खोहों की शरण ली थी, वह सभी पचमढ़ी में ही हैं. इसलिए यहां भगवान शिव के कई मंदिर दिखते हैं. पचमढ़ी पांडवों के लिए भी जानी जाती है. कई मान्यताओं के अनुसार पांडवों ने अपने अज्ञातवास का कुछ काल यहां भी बिताया था और यहां उनकी पांच कुटिया या मढ़ी या पांच गुफाएं थीं. इसके नाम पर इस स्थान का नाम पचमढ़ी पड़ा है. पचमढ़ी में पर्यटकों के घूमने की शुरुआत पांडवों की गुफा से होती है. एक छोटी पहाड़ी पर ये पांचों गुफाएं हैं. वैसे, इन्हें बौद्धकालीन गुफाएं भी कहा जाता है.
6/7
![पचमढ़ी में भगवान शिवशंकर के दर्शन के लिए आपको एक पूरा दिन देना पड़ सकता है,क्योंकि यहां उनके मंदिर ही सबसे अधिक हैं. इनमें सबसे प्रसिद्ध जटाशंकर महादेव और गुप्त महादेव मंदिर है. गुप्त महादेव जाने के लिए दो बिलकुल सटी हुई पहाड़ियों के बीच से गुजरना होता है, जबकि जटाशंकर मंदिर पचमढ़ी बस स्टैंड से महज डेढ़ किलोमीटर दूर है. वहां पहाड़ी से नीचे उतरकर खोह में जाना होता है. कहा जाता है कि भस्मासुर से बचने के लिए ही भोले शंकर इन दोनों जगहों पर छिपे रहे थे. इसके अलावा तीसरा प्रसिद्ध मंदिर महादेव मंदिर है जिसके बारे में मान्यता है कि भस्मासुर से बचते हुए अंत में शिवजी यहां छिपे और यहीं पर भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप लेकर भस्मासुर को अपने ही सिर पर हाथ रखने के लिए मजबूर कर उसका विनाश किया था. इन मंदिरों और जलप्रपातों के अलावा डोरोथी डीप रॉक शेल्टर, जलावतरण, सुंदर कुंड, इरन ताल, धूपगढ़, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान आदि भी घूमने की जगहें हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/858fba5b4a53059cf0ce8c31d7f974ceb595d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पचमढ़ी में भगवान शिवशंकर के दर्शन के लिए आपको एक पूरा दिन देना पड़ सकता है,क्योंकि यहां उनके मंदिर ही सबसे अधिक हैं. इनमें सबसे प्रसिद्ध जटाशंकर महादेव और गुप्त महादेव मंदिर है. गुप्त महादेव जाने के लिए दो बिलकुल सटी हुई पहाड़ियों के बीच से गुजरना होता है, जबकि जटाशंकर मंदिर पचमढ़ी बस स्टैंड से महज डेढ़ किलोमीटर दूर है. वहां पहाड़ी से नीचे उतरकर खोह में जाना होता है. कहा जाता है कि भस्मासुर से बचने के लिए ही भोले शंकर इन दोनों जगहों पर छिपे रहे थे. इसके अलावा तीसरा प्रसिद्ध मंदिर महादेव मंदिर है जिसके बारे में मान्यता है कि भस्मासुर से बचते हुए अंत में शिवजी यहां छिपे और यहीं पर भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप लेकर भस्मासुर को अपने ही सिर पर हाथ रखने के लिए मजबूर कर उसका विनाश किया था. इन मंदिरों और जलप्रपातों के अलावा डोरोथी डीप रॉक शेल्टर, जलावतरण, सुंदर कुंड, इरन ताल, धूपगढ़, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान आदि भी घूमने की जगहें हैं.
7/7
![अगर आप दिल्ली या मुम्बई से आ रहे हैं तो आपको पहले भोपाल और जबलपुर पहुंचना होगा. यहां से पचमढ़ी की दूरी 200 से 250 किलोमीटर के आसपास है. यहां से बस, टैक्सी या स्वयं के वाहन से पचमढ़ी पहुंचा जा सकता है. पचमढ़ी का नजदीकी रेलवे स्टेशन पिपरिया है, जो कि पचमढ़ी से 52 किलोमीटर दूर है. मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल होने के कारण होटलों के मामले में पचमढ़ी बेहद समृद्ध है. मध्य प्रदेश टूरिज्म के होटलों के अलावा यहां प्रायवेट होटल भी बहुतायत में हैं. यहां पंजाबी के अलावा जैन, गुजराती और मराठी व्यंजन भी आसानी से उपलब्ध हैं. यहां साल में एक बार मेला लगता है जिसमें पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों की भागीदारी सबसे अधिक होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/de66b1c76123b5036362e8a8d13cd4df9be4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप दिल्ली या मुम्बई से आ रहे हैं तो आपको पहले भोपाल और जबलपुर पहुंचना होगा. यहां से पचमढ़ी की दूरी 200 से 250 किलोमीटर के आसपास है. यहां से बस, टैक्सी या स्वयं के वाहन से पचमढ़ी पहुंचा जा सकता है. पचमढ़ी का नजदीकी रेलवे स्टेशन पिपरिया है, जो कि पचमढ़ी से 52 किलोमीटर दूर है. मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल होने के कारण होटलों के मामले में पचमढ़ी बेहद समृद्ध है. मध्य प्रदेश टूरिज्म के होटलों के अलावा यहां प्रायवेट होटल भी बहुतायत में हैं. यहां पंजाबी के अलावा जैन, गुजराती और मराठी व्यंजन भी आसानी से उपलब्ध हैं. यहां साल में एक बार मेला लगता है जिसमें पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों की भागीदारी सबसे अधिक होती है.
Published at : 22 Dec 2022 10:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)