एक्सप्लोरर
In Pics: इंदौर के बिजनेसमैन ने खरीदी 2 करोड़ 70 लाख रुपये की स्पोर्ट्स कार, ये हैं इसकी खासियत
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/f320e51d53194d77d692411b75abcbba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![आधुनिकता के इन दौर में आधुनिक कारों का भी चलन तेज हो चला है. शौक बड़ी चीज है और आदमी अपने शौक पूरे करने ओर सबसे अलग दिखने के लिए की जतन करता है. उसी तर्ज पर इंदौर के एक उद्योगपति द्वारा पूरे भारत में दूसरी और मध्यप्रदेश की पहली इतनी महंगी कार खरीदी है. जिसका उद्देश्य यह है कि प्रदूषण व पर्यावरण का ध्यान रखते हुए अपना शौक भी पूरा हो जाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/2aefd83b267b94e6beddc3114deb105af924a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आधुनिकता के इन दौर में आधुनिक कारों का भी चलन तेज हो चला है. शौक बड़ी चीज है और आदमी अपने शौक पूरे करने ओर सबसे अलग दिखने के लिए की जतन करता है. उसी तर्ज पर इंदौर के एक उद्योगपति द्वारा पूरे भारत में दूसरी और मध्यप्रदेश की पहली इतनी महंगी कार खरीदी है. जिसका उद्देश्य यह है कि प्रदूषण व पर्यावरण का ध्यान रखते हुए अपना शौक भी पूरा हो जाए.
2/5
![जर्मनी की पोर्शे कंपनी की गाड़ी टायकन टर्बो एस अब इंदौर की सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है, जो आठ महीने की बुकिंग के बाद इंदौर पहुंची है. इंदौर के उद्योगपति ने दो करोड़ 70 लाख रुपए खर्च कर टायकन टर्बो कार मंगवाई है. ये कार भारत में दो लोगों के पास ही है. एक मुंबई और अब दूसरी इंदौर में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/7cf64b2fbe9b3a6f6c6bc8568a51c1367c07f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जर्मनी की पोर्शे कंपनी की गाड़ी टायकन टर्बो एस अब इंदौर की सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है, जो आठ महीने की बुकिंग के बाद इंदौर पहुंची है. इंदौर के उद्योगपति ने दो करोड़ 70 लाख रुपए खर्च कर टायकन टर्बो कार मंगवाई है. ये कार भारत में दो लोगों के पास ही है. एक मुंबई और अब दूसरी इंदौर में.
3/5
![मध्य प्रदेश की पहली गाड़ी को मंगवाने वाले संस्कार दरियानी एक बड़े उद्योगपति हैं, जिन्हें महंगी कार रखने का शौक है. संस्कार के अनुसार इस कार के फीचर्स कुछ खास हैं. यह गाड़ी 2.5 सेकंड में 100 की स्पीड से दौड़ती है. इसमें 40 लाख रुपये का इंटीरियर है. फीचर्स में सात लाख रुपये का कार में म्यूजिक सिस्टम और 10.9 इंच की 3 टच स्क्रीन दी गई है. कार की बैटरी की बात की जाए तो सिंगल चार्ज में यह कार 448 km चलती है. और चार घंटे में चार्ज हो जाती है. कंपनी का अपना दावा हैं की फास्ट चार्ज से यह कार महज 23 मिनट में 5 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/866934d21d5b196346eace73f24b1db1241ac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मध्य प्रदेश की पहली गाड़ी को मंगवाने वाले संस्कार दरियानी एक बड़े उद्योगपति हैं, जिन्हें महंगी कार रखने का शौक है. संस्कार के अनुसार इस कार के फीचर्स कुछ खास हैं. यह गाड़ी 2.5 सेकंड में 100 की स्पीड से दौड़ती है. इसमें 40 लाख रुपये का इंटीरियर है. फीचर्स में सात लाख रुपये का कार में म्यूजिक सिस्टम और 10.9 इंच की 3 टच स्क्रीन दी गई है. कार की बैटरी की बात की जाए तो सिंगल चार्ज में यह कार 448 km चलती है. और चार घंटे में चार्ज हो जाती है. कंपनी का अपना दावा हैं की फास्ट चार्ज से यह कार महज 23 मिनट में 5 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
4/5
![कार मालिक संस्कार दरयानी के अनुसार ही यह कार स्पोर्ट्स कार है और इसे आर्डर देकर मंगवाने पर करीब 8 महीने लगे हैं. उसके बाद इस कार को मुंबई शोरूम से डिलीवर किया गया है. कार को शौक के लिए लिया गया लेकिन इस कार से कई तरह के फायदे भी हैं. उन्होंने बताया जिस प्रकार से आज पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है कहीं ना कहीं पर इसका असर लोगों पर पड़ता है. लेकिन यह एक बैटरी से चलने वाली कार है. यह प्रदूषण भी नहीं फैलाती है और पर्यावरण भी इससे सुरक्षित रहता है. इसी उद्देश्य से इस कार को खरीदा गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/7eeada586af7a66e92a44009fcb0efacc02a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार मालिक संस्कार दरयानी के अनुसार ही यह कार स्पोर्ट्स कार है और इसे आर्डर देकर मंगवाने पर करीब 8 महीने लगे हैं. उसके बाद इस कार को मुंबई शोरूम से डिलीवर किया गया है. कार को शौक के लिए लिया गया लेकिन इस कार से कई तरह के फायदे भी हैं. उन्होंने बताया जिस प्रकार से आज पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है कहीं ना कहीं पर इसका असर लोगों पर पड़ता है. लेकिन यह एक बैटरी से चलने वाली कार है. यह प्रदूषण भी नहीं फैलाती है और पर्यावरण भी इससे सुरक्षित रहता है. इसी उद्देश्य से इस कार को खरीदा गया है.
5/5
![संस्कार का कहना है कि रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और महंगाई भारत में बढ़ रही है पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. यूक्रेन और रूस के युद्ध के कारण बताई जा रही है आने वाला समय बैटरी का ही है और समय के साथ चलना भी चाहिए. अपडेट मॉडल की कार इसीलिए ली गई है कि पर्यावरण और पेट्रोल डीजल के दाम से भी बचा जा सके.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/0912e04a910b7a460ca8fafc36a79ae415467.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संस्कार का कहना है कि रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और महंगाई भारत में बढ़ रही है पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. यूक्रेन और रूस के युद्ध के कारण बताई जा रही है आने वाला समय बैटरी का ही है और समय के साथ चलना भी चाहिए. अपडेट मॉडल की कार इसीलिए ली गई है कि पर्यावरण और पेट्रोल डीजल के दाम से भी बचा जा सके.
Published at : 06 Apr 2022 06:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)