In Pics: कमलनाथ की शिवराज सिंह चौहान को बहस की चुनौती, कांग्रेस का जबलपुर में चुनाव प्रचार, देखिए तस्वीरों में
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को जबलपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए रोड शो किया. इस दौरान उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को जबलपुर में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने एक रोड शो भी किया. ग्वारीघाट में नर्मदा पूजन के बाद कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी को अपने निशाने पर रखा. कमलनाथ ने कहा कि जबलपुर नगर निगम में पिछले 15 साल से बीजेपी की सत्ता है और 18 साल से मध्य प्रदेश में बीजेपी का शासन है, इसके बाद भी शहर की जनता जल प्लावन (जल जमाव) से परेशान है.
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार केवल घोषणा करना जानती है, उस पर अमल नहीं करती है. आज 10 साल बाद की आबादी की जरूरतों को देखते हुए योजनाएं बनाने की जरूरत है. इसीलिए नगर की सत्ता में अब कांग्रेस की जरूरत है. कांग्रेस 2035 के हिसाब से योजनाएं बनाएगी.
कमलनाथ ने कहा कि हर नगर निगम में एक एडवाइजरी कमेटी की जरूरत है. अगर जबलपुर नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता बनती है तो हम सलाहकार समिति बनाएंगे. इसमें शहर के प्रबुद्ध जन, पत्रकार, समाजसेवी और आम नागरिकों को शामिल किया जाएगा. यह समिति ही शहर के विकास के लिए सलाह देगी.
कमलनाथ ने शिवराज को एक मंच पर आकर बहस करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि वो एक मंच पर मेरे साथ आ जाएं, मैं 15 महीनों की सरकार का हिसाब दूंगा और वे 18 साल का हिसाब दें. दरअसल बुधवार को शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कांग्रेस अब सिर्फ सवाल पूछ सकती है, इसी के जवाब में कमलनाथ ने यह बात कही है.
कमलनाथ ने महाराष्ट्र में सरकार बदलने की कार्रवाई पर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा इसकी शुरुआत झारखंड से हुई थी. फिर मध्य प्रदेश में हुआ और अब महाराष्ट्र में भी वही हो रहा है. इसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ता है.
छिंदवाड़ा नगर निगम में अब तक बीजेपी का महापौर बनने पर कमलनाथ ने कहा कि वो छिंदवाड़ा के मेयर इलेक्शन में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा कि वो केवल विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ही जाते हैं. इसी वजह से वहां कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा दोनों ही जीतती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -