In Pics: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में वोटर्स का दिखा जोश, 104 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
एमपी के त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को हुआ. सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर के इछावर और नसरूल्लागंज जनपद में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी ने डोबरी, कोसमी, सिंहपुर, नादान, घोघरा, हमीदगंज, पिपलानी आदि के गांवों में मतदान केंद्रों का जायजा लिया. देखें ये तस्वीरें...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन ठाकुर ने मतदान और मतगणना सम्पन्न कराने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से काम संपन्न करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में आने वाले मतदाताओं से बात भी की और मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया.
मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें नजर आईं. बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रो पर तिरपाल भी लगाया गया था.
इछावर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खजुरिया घेंघी में रेशम बाई राजपूत ने मतदान किया. उनके परिजनों के मुताबिक रेशम बाई की उम्र 104 साल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -