Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ujjain News: उज्जैन में हनुमान जयंती के दिन निकली शोभा यात्रा पर रोजेदार मुस्लिमों ने बरसाए फूल, देखें तस्वीरें
मध्य प्रदेश ((Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली, जब हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर निकला जुलूस मुस्लिम इलाकों से गुजरा तो रोजेदार मुस्लिम भाइयों ने जमकर फूल बरसाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस जुलूस के तोपखाना इलाके से गुजरने के दौरान वहां पर मंच लगाकर मुस्लिम समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इसी तरह मुस्लिम इलाकों में लगभग आधा दर्जन मंच बनाकर शोभा यात्रा पर फूल बरसाए.
इसके अलावा बाबा बाल हनुमान मंदिर के पुजारी शुलभ शर्मा का साफा बांधकर स्वागत किया गया. सांप्रदायिक सौहार्द की यह मिसाल देखकर लोगों ने जमकर तारीफ की.
बता दें कि रमजान का महीना चल रहा है. ऐसे में रोजेदार मुस्लिम समाज के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हो पूरे शोभा यात्रा पर फूल बरसाए.
उज्जैन के डीएम आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने पूरे मामले को लेकर मंच से स्वागत करने वाले रोजेदार मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी. एसपी ने बताया कि उज्जैन में हमेशा से ही सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम हुई है. यहां पर कोरोना काल के दौरान भी सभी वर्गों ने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -