In Pics: बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, सड़के हुई लबालब तो घरों में घुसा पानी, देखें तस्वीरें
मध्यप्रदेश के आधे से अधिक जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. यह बारिश रविवार रात से ही हो रही है. इससे कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. नदी नाले उफान पर हैं. प्रदेश के 34 जिलों में लगातार 13 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से आम लोगों को काफी परेशामी का सामना करना पड़ रहा है. तस्वीरों में देखिए सीहोर में आफत की बारिश...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने नर्मदा और बेतवा नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है. अगले 48 घंटे में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का संगम मध्य प्रदेश की सीमा में महाराष्ट्र के करीब हो रहा है. इससे मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. भोपाल, नर्मदापुरम और विदिशा संभाग के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
सीहोर में रविवार सुबह 4 बजे से ही बारिश हो रही है. इससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क टूट गया है. नदी-नालों में उफान आने से उनका पानी घरों में घुस रहा है.
सीहोर के नसरुल्लागंज में डेढ़ घंटे की मूसलाधार बारिश ने प्रशासन के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी. कई घरों में बारिश का पानी भरा गया है. इसमें लोगों के जरूरत के सामान भीग गए हैं.
सीहोर के कुछ लोगों ने बताया कि पहली बार उनके घरों में बारिश का पानी घुसा है.
लोगों का कहना है कि इसके पीछे प्रशासन की लापरवाही का भी हाथ है. चुनावी मौसम में विकास के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं. लोगों में सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ आक्रोश नजर आ रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -