In Pics: इस वजह से नाराज हैं जबलपुर के गुप्तेश्वर वार्ड के निवासी, दे दी है चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
MP Urban Body Election 2022: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के प्रचार के साथ ही जनता का आक्रोश भी सामने आ रहा है. जबलपुर में कुछ मुद्दों को लेकर गुप्तेश्वर वार्ड की लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. चुनाव का बहिष्कार कर रहे लोगों ने इसके लिए बाकायदा वार्ड में जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए है. तस्वीरों में देखिए चुनाव का बहिष्कार
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुप्तेश्वर वार्ड के कुछ इलाकों में जल प्लावन (जल जमाव) की समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है. चुनावों में प्रत्याशी जनता को इस समस्या से निजात दिलाने का वादा तो कर देते हैं, लेकिन जीतने के बाद वो समस्या के समाधान की ओर ध्यान बिल्कुल नहीं देते हैं. स्थानीय लोग इसी बात से नाराज हैं.
गुप्तेश्वर वार्ड के एक निवासी जीतू जैन का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में लोगों के घरों में नाली का पानी घुस जाता है. इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस वजह से उनको हजारों रुपये का नुकसान भी उठाना पड़ता है.
वहीं संजय सिंह ने बताया कि बारिश में उनका जीवन नरकीय हो जाता है. इस वजह से यहां के लोगों ने इस बार ठान लिया है कि वह किसी को भी वोट नहीं देंगे.
वहीं कांग्रेस उम्मीदवार जगत बहादुर सिंह अन्नू और बीजेपी केंडिडेट डॉ जितेंद्र जामदार दोनों ने शहर को चमन करने का वादा कर रहे हैं लेकिन फिलहाल इस वार्ड के नाराज लोग किसी की बात पर भरोसा करने को तैयार नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -