Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: इंदौर में भगवान शिव को खुश करने के लिए तांडव करता है यह शिवभक्त, अनोखी आरती देख आप हो जाएंगे मंत्रमुग्ध, देखें तस्वीरें
सावन (Sawan) के महीने में शिवभक्त अपने अंदाज में देवों के देव महादेव की आराधना करते हैं. इंदौर (Indore) में एक ऐसा शिवभक्त भी है जो पिछले 20 साल से अनवरत अनोखे तरीके से शिव की आरती कर रहा है. इस शिव भक्त ने इस आरती को नाम दिया है तांडव आरती. चलिए आपको तस्वीरें के जरिए बताते हैं महादेव के इस अनोख भक्त की रोचक कहानी...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवान शिव की पूजा बेलपत्र से होते हुए आपने देखी होगी, लेकिन इंदौर के परदेशीपुरा में स्थित गेंदेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्त पंडित विश्वजीत शर्मा तांडव नृत्य कर भगवान भोलेनाथ को खुश करते हैं.
इसमें शिव-पार्वती जी की मूर्ति के आलावा मंदिर में बने 12 ज्योतिर्लिंगों और चारों धाम की आरती इसी शैली में की जाती है.
भगवान शिव की यह तांडव आरती पंडित विश्वजीत शर्मा पिछले करीब 20 साल से कर रहे हैं. उनकी इन आरती को देखने के लिए दूर-दूर से लोग गेन्देश्वर महादेव मंदिर पहुंचते हैं.
तांडव आरती की खास बात यह है कि यह तांडव नृत्य की तरह होती है और पूरे एक घंटे तक चलती है.विश्वजीत शर्मा एक पांव पर होने वाली इस आरती में पहले धूप फिर दियों की थाली और धूप के जरिये तांडव नृत्य किया जाता है.
यहां के पंडितों का मानना है कि देश में केवल यही होने वाली इस अनोखी आरती से भगवान भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं. पंडित विश्वजीत शर्मा ने बताया कि वो यह आरती 13 साल की उम्र से कर रहे हैं.
शिव की तांडव देखने आईं मुस्कान बर्वे ने बताया कि उन्होंने इस आरती के बारे में कई लोगों से सुना था. इसलिए वो इसे देखने आई हैं. वहीं एक और शिव भक्त कोमल कसेरा ने बताया कि इस आरती को देखने में बहुत आनंद की अनुभूती होती है. ऐसी आरती अभी तक हमने कहीं और नहीं देखी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -