Photos: इंदौर जू में डराएगा एनाकोंडा! एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाए गए 42 नए जानवर, देखें तस्वीरें
इंदौर में कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से पर्यटकों के लिए खुशी की खबर है. अच्छी ब्रीडिंग के चलते जानवरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के लिए फायदेमंद साबित हुआ है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में कई दुर्लभ प्रजाति के जानवर मौजूद हैं.
नए जानवरों का आदान प्रदान किया जा रहा है. बुधवार को एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षी, बंदर और एनाकोंडा सहित विभिन्न प्रजातियों के सांप को इंदौर जू में लाया गया है.
एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर जू से कई जानवरों को भेजा गया है. बदले में दुर्लभ प्रजातियों के करीब 42 पक्षी, बंदर और एनाकोंडा सहित कई प्रजातियों के रेप्टाइल, मैमल्स इंदौर जू लाए गए हैं.
कमला नेहरू संग्रहालय प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने बताया कि एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 42 पक्षी, बंदर, एनाकोंडा, रेप्टाइल, मैमल्स लाए गए हैं. दुर्लभ प्रजातियों में मुख्य रूप से सांप एनाकोंडा भी शामिल है.
उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. दुर्लभ प्रजाति का एनाकोंडा सांप अब तक इंदौर जू में नही था. अब जू में आने वाले हर पर्यटकों को देखने को मिलेगा.
फिलहाल अभी आए हुए जानवरों को कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा. क्वारंटाइन पीरियड के बाद अन्य जानवरों के साथ पिंजरों में रख दिया जायेगा.
गौरतलब है कि स्नैक हाउस में विभिन्न तरह के सांप देखे जा सकते हैं. सांपों की फेहरिस्त में अब तक एनाकोंडा का नाम शामिल नहीं था.
एनाकोंडा लाए जाने के बाद अब इंदौर जू में लगभग सभी प्रकार के सांप मौजूद हो गए हैं.
एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एनाकोंडा के साथ कुल 42 नए जानवर लाए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -