जबलपुर में किन्नर के मुंह से भागवत कथा सुनकर झूमे श्रोता, जानिए फिल्मी कलाकार से कथावाचक बनने की दिलचस्प कहानी
बधाई गीत गाने वाले भागवत कथा सुनाएं तो थोड़ा अचरज जरूर होता है, लेकिन जबलपुर में इन दिनों किन्नर महामंडलेश्वर हेमांगी सखी के मुहं से भागवत कथा सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो रहे है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया भर के 50 से अधिक शहरों में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर चुकीं विश्व की पहली किन्नर भागवत आचार्य महामंडलेश्वर हिमांगी सखी फिलहाल मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में संगीतमय भागवत कथा सुना रही हैं.
यह पहला मौका है जब किसी किन्नर संत के मुंह से श्रीमद भागवत गीता के विविध प्रसंगों की कथा का श्रवण संस्कारधानी की सुधि जनता कर रही है. जबलपुर के गुप्तेश्वर इलाके में हो रही इस अनोखी संगीतमय भागवत कथा में रोजाना बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ किन्नर संत को सुनने पहुंच रही हैं.
महामंडलेश्वर हेमांगी सखी को महामंडलेश्वर की उपाधि नेपाल के पशुपति पीठ से मिली है. इसके साथ ही साथ भागवत कथा का वाचन करने वाली वह विश्व की पहली किन्नर संत भी कही जाती है.
हेमांगी सखी का जन्म गुजरात के बड़ौदा में हुआ था. कुछ साल पहले वे मुंबई आकर बस गईं. महामंडलेश्वर बनने से पहले वह कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 2005 में आई शबनम मौसी में भी उन्होंने एक्टिंग की थी. इसके बाद अध्यात्म के प्रति बढ़ते झुकाव के चलते वे वृंदावन आ गई और यहां उन्होंने शास्त्रों का अध्ययन किया. श्रीमद् भागवत कथा का वाचन उन्होंने विश्व के कई बड़े शहरों में किया है. संस्कारधानी जबलपुर के साथ मॉरीशस, बैंकॉक, सिंगापुर, हांगकांग समेत अनेक देशों के 50 नगरों में वे श्रीमद् भागवत कथा कर चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -