BJP का मध्य प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की 51 में से 41 सीटें जीतने का दावा, तस्वीरों में देखिए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के परिणामों के आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया. उनका दावा था कि 51 जिलों के घोषित परिणामों में 41 जिलों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों को विजयश्री मिली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी ने कभी भी इतनी बड़ी जीत हासिल नहीं की थी. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की 22 हजार 924 ग्राम पंचायतों में से 20 हजार 613 पर बीजेपी को जीत मिली है. उन्होंने कहा कि इनमें से 614 पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत दर्ज की है.
उज्जैन के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी की कमला कुंवर ने जीत दर्ज की. कमला कुंवर को 14 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 7 वोट से ही संतोष करना पड़ा.
सीहोर में बीजेपी के गोपाल सिंह इंजीनियर चुने गए हैं. उन्होंने 11 मत के साथ कांग्रेस उम्मीदवार को हराया. गोपाल सिंह इंजीनियर जिला पंचायत चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. सीहोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है.
शिवराज सरकार में परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह सागर जिला में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं. हीरा सिंह पूरे प्रदेश में निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनने वाले अकेले उम्मीदवार थे.
छिंदवाड़ा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के अमित सक्सेना जीत गए हैं.
छिंदवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के संजय पोन्हार निर्विरोध चुने गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -