In Pics: सात हजार पंचायतों में मतदान कल, मतदान कर्मचारी अपने अपने बूथ की ओर हुए रवाना, देखें तस्वीरों मे
MP Panchayat Elections: मध्य प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार एक जुलाई को होगा. इस चरण का प्रचार बुधवार दोपहर समाप्त हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंचायच चुनाव के दूसरे चरण में 1 जुलाई शुक्रवार को 106 जनपद पंचायतों की 7 हजार पंचायतों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. मतदान को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों में स्थानीय अवकाश भी घोषित किया गया है. इस चरण की मतगणना मतदान के ठीक बाद शुरू हो जाएगी.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त है. मध्य प्रदेश में चुनाव संबंधित गतिविधियों को लेकर जिला कलेक्टर सहित तमाम प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड में है. प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 25 जून को मतदान कराया गया था.
मतदान सामग्री लेकर सभी मतदान कर्मचारी अपने-अपने पोलिंग बूथ की ओर से रवाना हो गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि मतदान के लिए 23 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में 1 करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.
राजधानी भोपाल से सटे सीहोर के इच्छावर में मतदान सामग्री के साथ अपने-अपने पोलिंग बूथ की ओर जाते मतदान कर्मचारी.
एक तरफ आज मतदान कर्मचारी जहां पोलिंग बूथों की ओर से रवाना हो रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगर निकाय चुनाव के प्रभारियों से 16 नगर निगमों का फीडबैक लेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -