Jabalpur News: दो साल बाद धूमधाम से निकली भगवान परशुराम की शोभा यात्रा, लोगों ने की फूलों की बारिश, देखें तस्वीरें
Jabalpur News: सामाजिक एकता का संदेश देते हुए जबलपुर में भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. भगवान परशुराम के प्राकट्य उत्सव की पूर्व संध्या पर रानीताल चौराहे से निकाली गई इस शोभायात्रा में सैकड़ों की तादाद में सभी समाज के लोग शामिल हुए. देखिए तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्राम्हण एकता मंच के संयोजन में निकाली गई इस भव्य शोभायात्रा में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया, पूर्व मंत्री शरद जैन, विधायक सुशील तिवारी इंदू ,डॉ पवन स्थापक, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित बड़ी तादाद में समाजसेवी और गणमान्य जनों ने सहभागिता की.
रानीताल चौक से शुरू हुई शोभायात्रा में भगवान परशुराम की प्रतिमा और आकर्षक झांकियों ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. शोभायात्रा में शामिल होने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से भी विप्र जन पहुंचे.
ब्राह्मण एकता मंच के संयोजन में निकाली गई भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा जहां-जहां से भी गुजरी,वहां-वहां पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. विभिन्न संगठनों के द्वारा मंच लगाकर शोभा यात्रा की अगुवाई की गई और भगवान परशुराम का पूजन अर्चन किया गया.
भगवान परशुराम को भगवान विष्णु का छठवां अवतार माना जाता है. इसी वजह से अक्षय तृतीया के साथ ही परशुराम जयंती भी मनाई जाती है.
इस वर्ष कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद भगवान परशुराम की शोभायात्रा की भव्यता देखते ही बन रही थी. इस मौके पर शोभायात्रा में शामिल जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जनों और ब्राह्मण एकता मंच के पदाधिकारियों ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए सभी को भगवान परशुराम के प्राकट्य उत्सव की बधाईयां दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -