NHM MP Recruitment 2021-22: नेशनल हेल्थ मिशन एमपी ने लैब टेक्नीशियन के पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई

नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने लैब टेक्निशियन के 283 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है और इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2022 है. अगर आप भी नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश के लैब टेक्निशियन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनएचएम मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – sams.co.in
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एनएचएम एमपी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी या बीएससी की डिग्री ली हो.

इसके साथ ही मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किए कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट का मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच हो. ये भी ध्यान रहे कि आरक्षित श्रेणी और महिलाओं को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
अगर आप का चयन इस पद के लिए हो जाता है तो आपको महीने के 15000 रुपए सैलरी दी जाएगी. भर्तियों से संबंधित अपडेट वेबसाइट पर ही देखें.
ये भी ध्यान रहे कि इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -