In Pics: भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचे सिंगर जुबिन नौटियाल, भस्म आरती में लिया हिस्सा, देखें तस्वीरें
मध्य प्रदेश के उज्जैन में 'विक्रम उत्सव' के समापन अवसर पर प्रस्तुति देने पहुंचे प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजुबिन ने मंगलवार (9 अप्रैल) को नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर भगवान महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लिया. वहीं शाम को वह उज्जैन में शिप्रा तट पर 5 लाख दीपक प्रज्वलित होने के बाद अपनी प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भी शामिल होने की संभावना है.
भगवान महाकाल के दरबार में आज सुबह होने वाली भस्म आरती में जुबिन नौटियाल शामिल हुए. उन्होंने भस्म आरती के दौरान नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल की आराधना की.
भस्म आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि भस्म आरती में शामिल होने का अवसर बहुत ही अद्भुत है. महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती करोड़ो शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहती है.
जुबिन नौटियाल आज रात 8 बजे से रामघाट पर विक्रम उत्सव के समापन अवसर पर अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके पहले रामघाट सहित अलग-अलग घाटों पर 5 लाख दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को उज्जैन आ रहे हैं.
ऐसे में संभावना है कि समापन कार्यक्रम में वह शिरकत करेंगे. आचार संहिता लागू होने की वजह से उनका रामघाट पर पहुंचने का औपचारिक कार्यक्रम सामने नहीं आया है. पहले यह घोषणा की गई थी कि रामघाट पर 25 लाख दीपक जलाकर अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ा जाएगा, मगर आचार संहिता लागू होने की वजह से यह रिकॉर्ड नहीं बन पाएगा.
अब रामघाट पर केवल 5 लाख दीपक ही लगाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है. जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने कार्यक्रम को लेकर विशेष इंतजाम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -