In Pics: मध्य प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं! जानें- अगले कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में कोहरा और कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 21 जनवरी को रेड अलर्ट जारी किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौजूदा मौसम के मिजाज में कोई राहत नहीं मिलते देख, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को रेड अलर्ट जारी किया. अगले 4-5 दिनों तक उत्तर भारत में घने कोहरे और अधिक ठंड की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
24 जनवरी की सुबह तक राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रात/सुबह कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है.''
24 जनवरी की सुबह तक राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रात/सुबह कुछ घंटों के लिए घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है.''
आईएमडी ने कहा, ''रविवार और 25 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में, 23 जनवरी तक उत्तरी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है.''
आईएमडी ने कहा, ''रविवार और 22 जनवरी को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना है.
देशभर में सर्दी का सितम जारी है. कुछ जगहों पर स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. सर्दी से बचने के लिए लोग आग और हीटर का सहारा ले रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -