IN Pics: उज्जैन में सेमिनार, राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने लिया हिस्सा, देखें तस्वीरें
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में शुक्रवार (2 फरवरी) कोउत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने सेमिनार में हिस्सा लिया. इस सेमिनार का उद्घाटन राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल ने किया. इस सम्मेलन में 400 से ज्यादा शिक्षाविद, कुलपति और उनके प्रतिनिधियों के अलावा विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अखिलेश पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया.
इस सेमिनार में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड के सभी शासकीय और गैर शासकीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने हिस्सा लिया. शिक्षा के क्षेत्र में या देश के सबसे बड़े सेमिनार में शामिल कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसमें मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन क्षेत्र का शुभारंभ किया. शुक्रवार की शाम तक यह आयोजन लगातार चलता रहेगा. इसमें सभी प्रदेशों से आए कुलपति और अन्य शिक्षाविद नई शिक्षा नीति को लेकर मंथन कर रहे हैं.
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सेमिनार में हिस्सा लेकर अपने उद्बोधन में नई शिक्षा नीति को सम्राट और विकसित भारत में शिक्षा जगत के योगदान को सबसे महत्वपूर्ण कदम बताया है. उन्होंने कहा कि उज्जैन गुरु सांदीपनि की नगरी है और यहां पर भगवान श्री कृष्ण भी शिक्षा ग्रहण करने आए थे, इसलिए यहां सेमिनार आयोजित करना काफी हर्ष का विषय है.
आयोजन समिति के सदस्य प्रोफेशनल शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि उज्जैन में आयोजित सेमिनार देश की सबसे बड़ी आबादी और सबसे बड़े क्षेत्रफल वाले चार प्रदेशों के प्रतिनिधियों के बीच संपन्न हो रहा है. इसका संदेश संपूर्ण भारत में जाएगा उन्होंने कहा कि समृद्ध और विकसित भारत में शिक्षा जगत का भी सबसे महत्वपूर्ण योगदान है, इसीलिए इतने महत्वपूर्ण विषय पर उज्जैन में सेमिनार आयोजित किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -