In Pics: प्रचार के अंतिम दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में संभाला मोर्चा, सड़क पर उतर बीजेपी के लिए मांगा वोट, देखें तस्वीरें
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. इस चरण के चुनाव के लिए सोमवार प्रचार का अंतिम दिन है. चुनाव प्रचार सोमवार 5 बजे खत्म हो जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अंतिम दिन इंदौर में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के लिए वोट मांगा. इसके लिए सीएम शिवराज ने इंदौर की सड़कों पर रोड शो किया. आइए देखते हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान का चुनाव प्रचार तस्वीरों में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश के इंदौर में मेयर सीट पर मुकाबला कांटे का माना जा रहा है. यही वजह है कि बीजेपी ने मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को जीताने के लिए इंदौर में पूरा ताकत झोंक दिया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में कई जगह रोड शो किया और चुनावी सभाएं कीं. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, जनता के कल्याण और विकास के कामों में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि इंदौर के विकास के लिए महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को विजयी बनाएं.
सीएम शिवराज कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि हर गरीब को रहने की जमीन का पट्टा देकर उसे मालिक बनाएंगे और मकान बनाने के लिए आवास योजना में धन भी दिया जाएगा.
अपनी सभाओं में सीएम शिवराज ने कहा कि माफियाओं, गुंडे, बदमाशों से मुक्त कराई गई 21 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों का आवास बनाया जाएगा.
सीएम शिवराज ने इंदौर को अपने सपनों का शहर बताया. उन्होंने कहा कि केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के हर कोने से लोग इंदौर आते हैं. उन्होंने इंदौर को मिली-जुली संस्कृति का ध्वजवाहक बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -