मध्य प्रदेश में प्री-मानसून ने भीषण गर्मी से दिलाई राहत, आज 27 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट
मध्य प्रदेश के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 7-8 दिन में मानसून प्रदेश में भी दस्तक दे देगा. फिलहाल प्रदेश में प्री मानसून का दौर जारी है. आज भी प्रदेश के 27 जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो गई है. प्रदेश में 17-18 जून को मानसून दस्तक दे सकता है. फिलहाल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से हवा आंधी के साथ बारिश का दौर जारी है.
प्रदेश के दक्षिणी हिस्से छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, बैतूल सहित कई जिलों में बारिश हो रही है. आज भी प्रदेश के 27 जिलों में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, भोपाल, जबलपुर, कटनी, पन्ना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, उमरिया, मऊगंज, सीधी शहडोल, अनूपपुर, बालाघाट में हवा आंधी के साथ बारिश की संभावना है.
प्रदेश के कई जिलों में भले ही प्री मानसून की बारिश हो रही हो और मानसून भी नीचे आ रहा है. बावजूद कई जिलों में अब भी गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है.
कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है. सोमवार को प्रदेश के सीधे जिले में तापमान सबसे ज्यादा 45.2 डिग्री दर्ज किया गया.
जबकि सिंगरौली में 43.3, सतना में 43.1, रीवा में 42.2, शहडोल में 41.4, टीमगढ़ 41.0, खजुराहो 41.0, मंडला 40.5, खरगोन 40.4 और नर्मदापुरम में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -